Bihar Flood: भोजपुर जिले का जवनिया गांव आज भी अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है. हर साल बरसात में बाढ़ यहां त्रासदी बनकर आती है और सारी खुशियों को बहाकर ले जाती है. वीडियो में जो आप देख रहे हैं, गरीबों का बना बनाया 'आशियाना' एक झटके में नदी में समा जाता है और बेचारे गरीब फिर एक नया आशियाना बनाने की जद्दोजहद में जुट जाते हैं. ये तस्वीरें कितनी पीड़ादायक हैं, ये एसी कमरों में रहकर विकास कार्यों की सूची बनाने वालों को समझ में नहीं आएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी! जवनिया एक बार फिर एक आस लेकर आपकी ओर देख रहा है.