मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर रविवार सुबह चेतावनी स्तर को पार कर गया, जिससे दियारा और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जाफरनगर पंचायत के सीताचरण गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है, जिससे ग्रामीणों का बाहर आना-जाना मुश्किल हो गया है. धरहरा प्रखंड के हेमजापुर पंचायत स्थित मिर्जाचक लगमा गांव में कटाव तेज हो गया है, जहां 20 फीट ज़मीन गंगा में समा गई है और लगभग 25 घर खतरे में हैं. कई घरों के शौचालय नदी में गिरने की कगार पर हैं. लोग दहशत में हैं, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे. ग्रामीणों ने प्रशासन से जीयो बैग और नाव की मांग की है ताकि घरों को बचाया जा सके.