Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में सोमवार को सीवान पहुंचे. सीवान के रघुनाथपुर में जनसभा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने पहले उपेंद्र कुशवाहा और बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा. दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी थी कि उन्हें अपनी सत्ता बेटे निशांत कुमार को हस्तांतरित कर देनी चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा की इस बात पर प्रशांत कुशोर ने कहा, इसका मतलब उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है. अगर ऐसा है तो वो एनडीए छोड़ दें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पीके ने कहा, मौजूदा विधानसभा सत्र उनका आखिरी सत्र होनेवाला है.