Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोमवार को विधानसभा पहुंचे. कहां से चुनाव लड़ेंगे, इस सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि महुआ में मैंने काफी काम किया है. बख्तियारपुर और मोदीनगर से भी लोग चुनाव लड़ने की डिमांड कर रहे हैं. निशांत कुमार को गद्दी सौंप देनी चाहिए, राबड़ी देवी के इस बयान पर तेज प्रताप यादव ने कहा, मेरी माताजी ने कहा है तो सोच समझकर ही कहा होगा. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है और सरकार कुछ नहीं कर रही है. सरकार किसकी बनेगी, इस सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि देखिए अब सरकार किसकी बनती है.