Gainbitcoin Cryptocurrency Scam: सीबीआई ने ‘गेनबिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी’ घोटाले के सिलसिले में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु समेत देशभर में कई जगहों पर छापेमारी की. एजेंसी ने ये छापेमारी 25 और 26 फरवरी को की. सीबीआई ने छापेमारी के दौरान 23.94 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी, 121 दस्तावेज, 34 लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, कई ईमेल और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप डंप्स बरामद किए.
Trending Photos
Gainbitcoin Cryptocurrency Scam: क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड से जुड़े मामलों में CBI ने 25 और 26 फरवरी को देशभर में 60 जगह पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एजेंसी ने गेन बिटकॉइन घोटाले से जुड़े कई सबूत और वर्चुअल डिजिटल प्रोपर्टी जब्त की हैं, जिससे क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के लेवल का और खुलासा हुआ है. केंद्रीय एजेंसी ने ये छापेमारी 6600 करोड़ रुपये के ‘गेनबिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी’ घोटाले के सिलसिले में दिल्ली, जयपुर, पुणे, मुंबई और बेंगलुरु में कई जगहों पर की.
यह छापेमारी गेन बिटकॉइन घोटाले की जांच का हिस्सा थी, जिसे 2015 में अमित भारद्वाज (जो अब मृतक हैं) और उनके भाई अजय भारद्वाज और अन्य सहयोगियों द्वारा शुरू किया गया था. इस धोखाधड़ी प्लान ने निवेशकों को 18 महीने तक बिटकॉइन निवेश पर 10 फीसदी मासिक रिटर्न का वादा किया था.
साथ ही इस प्लान में इनवेस्टर्स को रेफरल के लिए आकर्षक कमीशन भी दिए जाते थे. शुरुआत में बिटकॉइन के जरिए से पेमेंट किए गए थे, लेकिन 2017 में प्लान के धराशायी होने के बाद, पेमेंट एक इन-हाउस क्रिप्टोकरेंसी एमसीएपी में बदल दिए गए, जिसकी मूल्य बहुत कम थी. इसके जरिए इनेवस्टर्स के साथ और धोखाधड़ी की गई.
121 दस्तावेज, 34 लैपटॉप/हार्ड डिस्क बरामद
सीबीआई ने छापेमारी के दौरान 23.94 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी, कई हार्डवेयर क्रिप्टो वॉलेट, 121 दस्तावेज, 34 लैपटॉप/हार्ड डिस्क, 12 मोबाइल फोन, कई ईमेल और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप डंप्स बरामद किए. ये जब्त दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वर्तमान में विश्लेषण के तहत हैं, ताकि रकम के गबन और संभावित इंटरनेशनल लेन-देन के बारे में ज्यादा जानकारी इकट्ठी की जा सके.
सीबीआई की जांच जारी
सीबीआई ने गेन बिटकॉइन घोटाले की जांच करने और दोषियों को इंसाफ के कटघरे में लाने की अपनी कमिटमेंट को फिर से दोहराया है. इस मामले में सीबीआई की जांच जारी है, सीबीआई के अफसर इस मामले की सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रहे हैं. बता दें कि यह घोटाला निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाने वाला था और इस मामले में सीबीआई ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. अब तक की जानकारी के मुताबिक, इस धोखाधड़ी में कई लोगों को भारी नुकसान हुआ है. ( आईएएनएस इनपुट के साथ )