Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह एयर इंडिया के गुरुग्राम स्थित हेडक्वार्टर का है. वीडियो में कुछ कर्मचारी ऑफिस में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 20 जून का बताया जा रहा है, जबकि इसी दिन अहमदाबाद में विमान हादसा हुआ था. जिसमें कई लोगों की जान गई. हादसे के बाद भी ऑफिस में पार्टी देखकर लोगों में गुस्सा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे असंवेदनशीलता बताया और एयर इंडिया की आलोचना की. हालांकि यह वीडियो किस दिन की है, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है,और कौन सी जगह का है. हालांकि अभी तक एयर इंडिया की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लोगों की मांग है कि मामले की जांच हो और जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो.