Haryana News : गुरुग्राम के मुल्लाहेड़ा इलाके में आज सुबह करीब 7:30 बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने जमकर उत्पात मचाया. गाड़ी ने पहले गली में खड़ी पांच गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, इसके बाद गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को भी कुचलने की कोशिश की. एक युवक किसी तरह जान बचाकर भाग निकला, लेकिन दूसरा युवक स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया. गाड़ी ने उस युवक को लगभग 20 मीटर तक घसीटा. इस दर्दनाक घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में डर और गुस्सा है. पुलिस को सूचना दे दी गई है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है.