Delhi News : दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के संत नगर कमल विहार इलाके में जलजमाव से जनता बेहद परेशान है. चेतन बिहारी मंदिर के पास 41 फुटा रोड पर वर्षों से पानी भरा रहता था और सड़कें टूटी हुई थीं, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया था. कई बार स्थानीय विधायक और सांसद को शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे तंग आकर स्थानीय लोगों ने खुद ही घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा किया और करीब 2 लाख रुपये खर्च कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवाया लोगों का कहना है कि सड़क पूरी बनने में 4 से 5 लाख रुपये तक का खर्च आएगा. मानसून से पहले जलजमाव से राहत पाने के लिए लोगों ने यह कदम उठाया है. जनता की यह पहल जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है. दिल्ली में ट्रिपल इंजन सरकार के बावजूद जनता आज भी खुद अपने विकास कार्यों के लिए संघर्ष कर रही है.