Bulldozer Action : द्वारका सेक्टर-23 के पोचनपुर इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए डीडीए की ओर से बुलडोजर चलाया गया. इस कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा, जबकि स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और ‘डीडीए हाय-हाय’ के नारे लगाए. वही डीडीए के अधिकारियों ऑफ कैमरा बताया कि यह अभियान सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए चलाया गया हैं. वहीं स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उन्हें न तो पहले से कोई नोटिस दिया गया और न ही अपनी बात रखने का मौका, लोगों ने कहा कि वर्षों से वे इस जमीन पर रह रहे हैं और अचानक की गई इस कार्रवाई से उन्हें भारी नुकसान हुआ है.