Haryana News : हरियाणा के हिसार निवासी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप जांगड़ा ने गुजरात के मोढेरा में आयोजित सूर्य नमस्कार चैंपियनशिप में 37 घंटे तक लगातार 20,000 सूर्य नमस्कार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया इस अद्भुत उपलब्धि पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने उन्हें सीएम ऑफिस दिल्ली में बुलाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्ड युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और इससे सूर्य नमस्कार का महत्व देशभर में समझा जा सकेगा. संदीप को इससे पहले हरियाणा के सीएम नायब सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने भी बधाई दी थी. संदीप अब तक 6 बार सूर्य नमस्कार में विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं और पिछले 15 वर्षों से इसका अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने 2010 में स्वामी रामदेव के मंच से शुरुआत की थी. वे युवाओं को योग और खेलों से जोड़ने के लिए प्रेरणात्मक कार्यक्रम भी करते हैं.