Delhi News : दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काला धुआं फैल गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है.