Haryana News : बहादुरगढ़ से सटे परनाला गांव में एक किरयाना दुकानदार सतबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना सुबह उस वक्त हुई जब वह दुकान की सफाई कर रहा था. तीन युवक मोटरसाईकिल पर आए और दुकान में घुसकर उसे गोली मार दी. हत्या का आरोप गांव के ही युवकों सागर, साहिल और उनके साथियों पर है. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे ने गांव की ही भांजी से प्रेम विवाह किया था, जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच रंजिश चल रही थी. मृतक के परिजन पहले भी धमकियों की शिकायत कर चुके थे, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली. हत्या हरिजन चौपाल के पास हुई और आसपास के लोग भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच जारी है. पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.