Haryana News : हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) में छात्रों का धरना लगातार जारी है. हॉस्टल और मैस बंद किए जाने के आदेश के विरोध में छात्रों ने डीएसडब्ल्यू कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने नारेबाजी की और अपनी मांगों को दोहराया एक विशेष बातचीत में आंदोलनकारी छात्रों की कमेटी ने बताया कि वे 1 जुलाई तक सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन का इंतजार करेंगे, अगर सरकार ने समाधान नहीं निकाला तो आगे की रणनीति तय की जाएगी, धरना फिलहाल जारी रहेगा. वही विश्वविद्यालय में होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के लिए परीक्षा कल आयोजित होगी. अब सभी की नजर 1 जुलाई पर टिकी है, जो आंदोलन के भविष्य के लिए निर्णायक दिन हो सकता है.