Delhi News : दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के संत नगर स्थित चेतन बिहारी मार्ग की हालत काफी जर्जर हो गई है और जलजमाव से लोग परेशान हैं. इससे तंग आकर स्थानीय लोगों ने अपनी निजी जमा-पूंजी से सड़क बनवाने का काम शुरू कर दिया. इस पर क्षेत्रीय विधायक संजीव झा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोगों के पैसे का दुरुपयोग हो सकता है. उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों से फिलहाल सड़क निर्माण संभव नहीं है क्योंकि वहां बिजली की तारें जमीन के नीचे डाली गई हैं और सीवरेज पाइपलाइन भी बिछाई जानी है. अगर अभी सड़क बन गई, तो बाद में खुदाई के कारण दोबारा तोड़नी पड़ेगी, जिससे लोगों की मेहनत और पैसा व्यर्थ जाएगा विधायक ने कहा कि सरकार की योजना के तहत काम होने पर ही सड़क का स्थायी समाधान हो सकता है. उन्होंने अपील की कि प्राथमिकता उन क्षेत्रों को दी जाए जहां आवागमन अधिक है.