Haryana News : रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 में एक हिंसक गाय ने युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अंशुल पार्क में खेलने जा रहा था, तभी एक आवारा गाय ने उसे बाइक समेत गिरा दिया और खाली प्लॉट में ले जाकर करीब पांच मिनट तक रौंदती रही. अंशुल की चीखें सुनकर तीन-चार लोग उसे बचाने दौड़े, लेकिन गाय ने उनके पीछे भी दौड़ लगा दी. इससे पहले भी आवारा पशुओं के कारण रेवाड़ी में कई हादसे हो चुके हैं. प्रशासन और जनप्रतिनिधि शहर को लंदन और इंदौर जैसा बनाने की बात करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लोगों की जान खतरे में है और समस्या जस की तस बनी हुई है.