Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैसिलिटी टीम और निवासियों के बीच किसी बात को लेकर हिंसक झड़प होती नजर आ रही है. वीडियो में फेसिलिटी टीम के सदस्यों ने रेजिडेंट के लोगो पर लाठी-डंडों चलाते नजर आ रहे है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गया है, जिससे सोसाइटी में रह रहे अन्य लोगों में गहरा आक्रोश है. निवासियों ने मेंटेनेंस स्टाफ की इस हरकत के खिलाफ बिसरख थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.