Delhi News : जंगपुरा से bjp mla तरविंदर सिंह मारवाह ने सावन महीने में निकलने वाली कावड़ यात्रा के दौरान दिल्ली में मीट की दुकानें बंद करने सीएम से की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. विधायक का कहना है कि श्रावण महीना बहुत पावन होता है और इस दौरान करोड़ों कांवड़िए भगवान शिव के लिए गंगा जल लेकर यात्रा करते हैं. ऐसे समय में धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखना जरुरी है. इसलिए यात्रा मार्गों पर मीट की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि नेशनल सिख कमेटी कांवड़ यात्रा में सेवा कार्यों में भाग लेगी. दिल्ली सरकार ने भी कावड़ यात्रा के टेंटों में 1200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी.