Ghaziabad News : गाजियाबाद के युवा आईएएस अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है, उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर इंग्लिश चैनल को तैरकर पार किया, यह तैराकी 18 जून 2025 को सुबह 3 बजे इंग्लैंड से शुरू हुई और 11 घंटे 19 मिनट में फ्रांस पहुंचकर पूरी हुई. इंग्लिश चैनल समुद्री धाराओं के कारण बेहद चुनौतीपूर्ण माना जाता है, जहां तैराकों को लगभग 55 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इससे पहले अप्रैल 2025 में उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच Palk Strait को रिले फॉर्मेट में पार किया था, अगस्त 2024 में वह एस्टोनिया में आयोजित Ironman Triathlon में भी हिस्सा ले चुके हैं, जिसे उन्होंने 14 घंटे 28 मिनट में पूरा किया. अभिनव गोपाल न केवल प्रशासनिक कार्यों में बल्कि खेलों में भी उत्कृष्टता दिखा रहे हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा बन रहे हैं.