Haryana News : चरखी दादरी के गांव खेड़ी बत्तर स्थित क्रशर जोन में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मजदूरों ने देखा कि एक कुत्ता किसी चीज को खींच कर ले जा रहा था. शोर मचाने पर कुत्ता, खेत में शव छोड़कर भाग गया. इसकी सूचना क्रशर जोन के प्रधान नवीन सांगवान को दी गई, जिन्होंने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस व एफएसएल टीम ने निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल भेजा. खेत मालिक रतीराम और ग्रामीणों ने बताया कि शव को कुत्तों ने नोच डाला था. पुलिस जांच अधिकारी एसआई राजकुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके. उन्होंने कहा कि इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले को सजा दिलाई जाएगी.