Building Collapsed in Mustafabad: दयालपुर थाना क्षेत्र के शक्ति विहार इलाके में शुक्रवार देर रात हुए बिल्डिंग हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. शनिवार सुबह बचाव दल को मलबे में दबे दो छोटे बच्चों के होने की जानकारी मिली. तुरंत कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ की टीम ने दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है, इसलिए उन्हें तुरंत एंबुलेंस से दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया. हादसे के बाद से ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोग और बचाव टीम लगातार अन्य लोगों को बचाने में जुटे हुए है. राहत और बचाव का कार्य अभी भी जारी है.