Mustafabad Building Collapse: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके की एक रात कभी न भूलने वाली बन गई, जब दयालपुर थाना क्षेत्र की शक्ति विहार गली नंबर-1 में एक चार मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई. पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा गया कि इमारत कुछ ही सेकंड में मिट्टी में मिल गई. इस इमारत में हाजी तहसीन अपने परिवार और कुछ किरायेदारों के साथ रहते थे. हादसे के वक्त उनके कुछ रिश्तेदार भी आए हुए थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इमारत में कुल 22 लोग मौजूद थे जिनमें से अब तक 14 को बचाया जा चुका है.