Delhi news: साउथ दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चला या जा रहा है, जिसमें ऐसे लोगों की मदद करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. कुल 8 भारतीयों को गिरफ्तार किया है. उनमें मोइनुद्दीन मुख्य आरोपी है. इसने फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी बनवाए और कई लोगों को दस्तावेज बनवाने में मदद की. अभी तक दर्ज मामले में 18 बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें से 8 को गिरफ्तार किया गया है. 6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और शेष 4 के बारे में जांच जारी है.