Delhi News: पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कहा कि माता-पिता को भगवान का धन्यवाद करना चाहिए कि उनके घर बेटी ने जन्म लिया है. जब तक माता-पिता अपनी बेटी को भगवान का देन नहीं मानेंगे. तब तक बेटियां कमजोर बनेंगी. उन्हें बोझ नहीं आशीर्वाद मानना चाहिए. जब माता-पिता बेटियों को आशीर्वाद समझने लगेंगे तो उसकी परवरिश भी ठीक होगी. जब परवरिश ठीक होगी तो आधार बन जाएगा. जब आधार बनेगा तो उसका चरित्र निर्माण होगा. वह बहादुर बनने लगेगी और अपने माता-पिता की भी सेवा करेगी.