Delhi News: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था. कि 8 मार्च यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की प्रत्येक महिला के खाते में 2500 रुपये की राशि आएगी. उन्होंने कहा था कि यह मोदी की गारंटी है.आज दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही थी. आज भाजपा की दिल्ली सरकार ने साबित कर दिया है कि वह मोदी की गारंटी नहीं जुमला था.