Ghaziabad Firing Video: लोनी थाना क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित गढ़ी जस्सी गांव के पास दो बाइक से आए चार बदमाशों ने एडवोकेट के निवास पर अंधाधुंध फायरिंग की. घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है. वारदात के वक्त घर के अंदर लोग खाना खा रहे थे. गनीमत रही कि सभी बाल-बाल बच गए. गोलीबारी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.