Ghaziabad News : गाजियाबाद के मुरादनगर थाना परिसर के सामने 18 जून 2025 की रात करीब 11 बजे 22 वर्षीय रवि शर्मा की संदिग्ध हत्या हुई. थोड़ी देर पहले मिल्क रावली गांव में हुई फायरिंग की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे रवि पर थाने के बाहर बाइक सवार मोंटी और अजय ने तीन-चार राउंड फायरिंग की. एक गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिसकर्मी घटना के दौरान वीडियो बनाते रहे, लेकिन कोई रोक-टोक या जवाबी कार्रवाई नहीं की. पुलिस उपायुक्त के अनुसार आरोपी मोंटी और अजय पर मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की गई है, गिरफ्तारी की कोशिश जारी है. घटना के बाद तीन पुलिसकर्मियों थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया हैं.