Haryana crime video: जींद के नरवाना के पुराना बाजार में बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मारकर ढाई लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. बदमाशों ने धमकी दी कि अगली बार 50 लाख रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे. को गंभीर हालत में हिसार रेफर किया गया है. घटना में चार बदमाश शामिल थे, जिनमें दो स्कूटी और दो बाइक पर थे. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी अमित भाटिया और सिटी एसएचओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.