'यह चड्डी-बनियान गैंग...', 'थप्पड़बाज विधायक' के खिलाफ विपक्षी नेताओं ने खोला मोर्चा, जमकर किया प्रहार
Advertisement
trendingNow12842712

'यह चड्डी-बनियान गैंग...', 'थप्पड़बाज विधायक' के खिलाफ विपक्षी नेताओं ने खोला मोर्चा, जमकर किया प्रहार

Maharashtra Politics: हाल ही में कैंटीन के खराब खाने को लेकर शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने गुस्से में आकर कैंटीन के मैनेजर की पिटाई कर दी थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो में वो बनियान और गमछा पहने हुए मैनेजर को मार रहे थे.

'यह चड्डी-बनियान गैंग...',  'थप्पड़बाज विधायक' के खिलाफ विपक्षी नेताओं ने खोला मोर्चा, जमकर किया प्रहार

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ का विवादित वीडियो वायरल होने के बाद सियासी तूफान खड़ा हो गया है. विपक्षी पार्टी इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी पर हमलावर है. हाल ही में कैंटीन के खराब खाने को लेकर  शिवसेना नेता गायकवाड़ ने गुस्से में आकर कैंटीन के मैनेजर की पिटाई कर दी थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में वो बनियान और गमछा पहने हुए थे. अब अनोखे अंदाज में अपोजिशन के लीडरों ने उनका विरोध किया है.

विपक्षी दलों के कई  विधायकों ने बुधवार को विधानसभा में बनियान और गमछा पहनकर घटना का विरोध किया.  इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने शिवसेना पर तंज कसते हुए गायकवाड़ की आलोचना की और 'चड्डी-बनियान गैंग हाय-हाय' के नारे भी लगाए. 

आदित्य ठाकरे और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के अन्य नेताओं के नेतृत्व में विपक्षी विधायक मंगलवार को गमछा और बनियान पहनकर विधान भवन पहुंचे और सरकार की दादागिरी संस्कृति का मजाक उड़ाया. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) के विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, 'यह चड्ढी-बनियान गिरोह बाहुबल और धमकी का सहारा लेता है. वे लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, कर्मचारियों पर हमला करते हैं और मुख्यमंत्री को उनके गिरोह पर लगाम लगानी चाहिए, अन्यथा उनकी खुद की छवि खराब हो जाएगी.'

'उसे अपने स्टाइल से सबक सिखा दिया'

यह विवाद इस महीने की शुरुआत में तब शुरू हुआ जब बुलढाणा से दो बार विधायक रहे गायकवाड़ का आकाशवाणी MLA रेसिडेंस पर सरकारी कैंटीन में परोसे जाने वाले खाने को लेकर झगड़ा हो गया. दाल और चावल की गुणवत्ता से नाखुश गायकवाड़ बनियान और तौलिया पहनकर कैंटीन में घुस गए, कैंटीन ठेकेदार को खाना सुंघाया और फिर उसे थप्पड़ और घूंसे मारे. वायरल वीडियो में गायकवाड़ ठेकेदार को डांटते, पैसे देने से इनकार करते और शेखी बघारते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्होंने उसे 'अपने स्टाइल से' सबक सिखा दिया है. इतना ही नहीं, इस घटना के एक दिन बाद गायकवाड ने फिर से चेतावनी दी कि वह इसे दोहराने में संकोच नहीं करेंगे.

सीएम फडणवीस ने घटना की निंदा की

वीडियो वायरल होने बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस कृत्य की निंदा की. उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार विधायकों द्वारा अपनी ताकत का मिसयूज करने के बारे में 'गलत संदेश' देता है. फडणवीस ने कहा, 'ऐसा आचरण किसी को भी शोभा नहीं देता. इससे राज्य विधानमंडल की छवि प्रभावित होती है और एक विधायक के तौर पर. सभी विधायकों के बारे में लोगों के बीच गलत संदेश जाता है कि वे सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं.ट

शिंदे ने गायकवाड़ की हरकतों से खुद को अलग किया 
वहीं, एकनाथ शिंदे ने भी गायकवाड़ की हरकतों से खुद को अलग कर लिया. शिंदे ने कहा, 'मैंने संजय गायकवाड़ से कहा है कि उनकी हरकतें अनुचित थीं. मैं उनके कामों का समर्थन नहीं करूंगा. अगर कुछ गलत हो रहा है, तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है, लेकिन लोगों की पिटाई अनुचित है.'

F&Q

सवाल:- संजय गायकवाड़ कौन हैं?
जवाब:- संजय गायकवाड़ शिवसेना के सदस्य के रूप में बुलढाणा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

सवाल:- शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कितने वोटों से जीत हासिल की थी?
जवाब:- संजय गायकवाड़ 2019 के विधानसभा चुनावों में 841 सीटों के मामूली अंतर से जीत हासिल कर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे. इसक बाद 2024 के विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने फिर से जीत हासिल की,

सवाल:- संजय गायकवाड़ का ताजा मामला क्या है?
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा बनियान और तौलिया पहनकर एक कैंटीन ठेकेदार की पिटाई करने का वीडियो वायरल हो गया था. इस घटना को लेकर विपक्ष हमलावर है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;