Real Bulldozer Man: योगी नहीं... अब इस राज्य के CM बन गए 'बुलडोजर मैन'! कर दिया ऐसा कमाल कि सोशल मीडिया पर छा गए
Advertisement
trendingNow12842859

Real Bulldozer Man: योगी नहीं... अब इस राज्य के CM बन गए 'बुलडोजर मैन'! कर दिया ऐसा कमाल कि सोशल मीडिया पर छा गए

Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बीते 4 सालों में धीरे-धीरे करते हुए बांग्लादेशियों के कब्जे से 160 स्क्वायर किलोमीटर जमीन छुड़ा ली. ये जमीन इतनी बड़ी है कि इसमें चंडीगढ़ से भी बड़ा शहर समा जाए. हिमंता के इस काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. 

 

Himanta Biswa Sarma freed up over 160 sq km land in assam
Himanta Biswa Sarma freed up over 160 sq km land in assam

Bulldozer Man: बुलडोजर का जिक्र होता है तो सबसे पहले जिस नेता की छवि मन में बनती है वो हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. कानून तोड़ने वालों के लिए फौरन एक्शन लेते हुए सजा के तौर पर आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाने का योगी का अंदाज आम जनता को खूब लुभाया. सोशल मीडिया पर आज 'बुलडोजर मैन' ट्रेंड कर रहा, लेकिन इस बार अंतर ये है कि इस बार योगी की जगह दूसरा नेता बुलडोजर को लेकर सुर्खियां बटोर रहा.

घुसपैठियों से छुड़वाई 160 स्क्ववायर किलोमीटर जमीन

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कल उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि असम में पिछले चार वर्षों के दौरान उनकी सरकार ने 160 स्क्वायर किलोमीटर जमीन विदेशी घुसपैठियों से छुड़वाई है. तुलना करते हुए उन्होंने ये भी बताया कि यह क्षेत्रफल चंडीगढ़ शहर से बड़ा है और लगभग दक्षिण दिल्ली के 2/3 के बराबर है. 

(ये भी पढ़ें- 'हमारी जमीन पर कब्जा करने वाले एक ही...',असम में अवैध रूप से रहने वालों की खैर नहीं, हिमंता ने लिया खदेड़ने का संकल्प)

जनसंख्या परिवर्तन के लिए जमीन कब्जाई गई

हिमंत ने कहा कि घुसपैठिए दक्षिण और मध्य असम में असमिया लोगों को अल्पसंख्यक बनाने में सफल रहे. अब उनका अगला लक्ष्य उत्तरी असम है. पिछली कांग्रेस सरकार कमजोर थी, इसलिए घुसपैठियों का मनोबल बढ़ा और उन्होंने ये दुस्साहस किया. अतिक्रमण के दौरान जिन परिवारों से हमने सरकारी जमीन वापस ली, उनमें से कई के पास पहले से ही अपनी निजी जमीन थी. उन्होंने सरकारी जमीन पर इसलिए कब्जा किया ताकि वे जनसांख्यिकीय परिवर्तन कर सकें.

 

सोशल मीडिया पर लोग करने लगे तारीफ

इस दावे के बाद से सीएम हिमंत सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. लोग #Real_Bulldozer_Man के साथ सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और बुलडोजर की तस्वीर शेयर करने लगे. अनुज नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा- 'असम की 160 वर्ग किमी भूमि को मुक्त कराना ही देश की धरती पर पनप रहे कैंसर से मुक्ति दिलाना है, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को कांग्रेस ने बसाया था. अब उन पर दादा का बुलडोजर चल रहा है तो राहुल गांधी को तकलीफ होना लाजिमी है. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ही हैं रियल बुलडोजर मैन.' 

 

जो 40 साल में न हुआ वो 4 साल में हिमंता ने किया

@Sarla_Sungroya एक्स हैंडल यूजर ने लिखा कि 160 वर्ग किलोमीटर जमीन विदेशी घुसपैठियों से छुड़ाना कोई मामूली काम नहीं है. ये है वास्तविक राष्ट्रवादी नेतृत्व की पहचान. वहीं zebina fatima
@zebinafatima यूजर ने लिखा कि अपराधियों के दिल में खौफ और जनता के दिल में भरोसा पैदा करे, वही है असली बुलडोज़र मैन! एक और एक्स यूजर ने लिखा कि जो काम देश का कोई भी मुख्यमंत्री पिछले 40 सालों में नहीं कर सका, वो काम हिमंता ने सिर्फ 4 साल में कर दिया. प्रमोद मेहता ने लिखा कि हिमंता सरकार ने अतिक्रमणकारियों को जड़ से उखाड़ फेंका. जनता की जमीन, जनता को लौटी. असम में न्याय की स्थिति है क्योंकि जमीन उसके असली मालिकों को वापस मिल रही है.

Trending news

;