Aaj Ki Taaza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के तहत भारत और ब्रिटेन में एक महत्त्वपूर्ण समझौता हुआ. दोनों देशों ने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री मोदी ने आज चेकर्स एस्टेट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से भी मुलाकात की. इसके अलावा संसद के मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन है. इस सत्र में पहला तीन दिन काफी हंगामेदार रहा. विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर, बिहार SIR समेत कई मामलों पर सरकार को से घेर रही है. मॉनसून सत्र के चौथे दिन और देश की सियासत समेत स्पोर्ट्स, क्राइम समेत दुनिया की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे यानी ज़ी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग के साथ.
Trending Photos
24 July, Aaj Ki Taaza Khabar Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के तहत भारत और ब्रिटेन में एक महत्त्वपूर्ण समझौता हुआ. दोनों देशों ने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री मोदी ने आज चेकर्स एस्टेट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से भी मुलाकात की.
स्टारमर के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के साथ संबंधों की समीक्षा भी करेंगे. दोनों पक्ष प्रौद्योगिकी, निवेश, जलवायु, रक्षा, व्यापार और प्रवासन पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी ब्रिटेन के सम्राट, किंग चार्ल्स तृतीय से भी मिलेंगे. इसके अलावा ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को समझौते को औपचारिक रूप देने से कुछ घंटे पहले कहा कि भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से बाज़ार पहुंच में उल्लेखनीय सुधार होगा और द्विपक्षीय व्यापार में सालाना लगभग 34 अरब डॉलर की वृद्धि होगी. दोनों प्रधानमंत्री तेज़ी से बदलते वैश्विक दौर में अपनी साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए "यूके-भारत विज़न 2035" का भी अनावरण करेंगे. यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद से ब्रिटेन के सबसे आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण द्विपक्षीय व्यापार समझौते के रूप में प्रस्तुत एफटीए पर प्रधानमंत्री मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टारमर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए जाएंगे.
संसद के मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन है. इस सत्र में पहला तीन दिन काफी हंगामेदार रहा. विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर, बिहार SIR समेत कई मामलों पर सरकार को से घेर रही है. मॉनसून सत्र के चौथे दिन और देश की सियासत समेत स्पोर्ट्स, क्राइम समेत दुनिया की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे यानी ज़ी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग के साथ.