Aaj Ki Taaza Khabar: सैंड्रिंघम हाउस में पीएम मोदी का शाही स्वागत, दिया खास उपहार ‘एक पेड़ मां के नाम’
Advertisement
trendingNow12853499

Aaj Ki Taaza Khabar: सैंड्रिंघम हाउस में पीएम मोदी का शाही स्वागत, दिया खास उपहार ‘एक पेड़ मां के नाम’

Aaj Ki Taaza Khabar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के तहत भारत और ब्रिटेन में एक महत्त्वपूर्ण समझौता हुआ. दोनों देशों ने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री मोदी ने आज चेकर्स एस्टेट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से भी मुलाकात की. इसके अलावा संसद के मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन है. इस सत्र में पहला तीन दिन काफी हंगामेदार रहा. विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर, बिहार SIR समेत कई मामलों पर सरकार को से घेर रही है. मॉनसून सत्र के चौथे दिन और देश की सियासत समेत स्पोर्ट्स, क्राइम समेत दुनिया की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे यानी ज़ी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग के साथ. 

Aaj Ki Taaza Khabar: सैंड्रिंघम हाउस में पीएम मोदी का शाही स्वागत, दिया खास उपहार ‘एक पेड़ मां के नाम’
LIVE Blog

24 July, Aaj Ki Taaza Khabar Updates:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के तहत भारत और ब्रिटेन में एक महत्त्वपूर्ण समझौता हुआ. दोनों देशों ने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को एक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री मोदी ने आज चेकर्स एस्टेट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से भी मुलाकात की.

स्टारमर के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के साथ संबंधों की समीक्षा भी करेंगे. दोनों पक्ष प्रौद्योगिकी, निवेश, जलवायु, रक्षा, व्यापार और प्रवासन पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी ब्रिटेन के सम्राट, किंग चार्ल्स तृतीय से भी मिलेंगे. इसके अलावा ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को समझौते को औपचारिक रूप देने से कुछ घंटे पहले कहा कि भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से बाज़ार पहुंच में उल्लेखनीय सुधार होगा और द्विपक्षीय व्यापार में सालाना लगभग 34 अरब डॉलर की वृद्धि होगी. दोनों प्रधानमंत्री तेज़ी से बदलते वैश्विक दौर में अपनी साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए "यूके-भारत विज़न 2035" का भी अनावरण करेंगे. यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद से ब्रिटेन के सबसे आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण द्विपक्षीय व्यापार समझौते के रूप में प्रस्तुत एफटीए पर प्रधानमंत्री मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टारमर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए जाएंगे.

संसद के मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन है. इस सत्र में पहला तीन दिन काफी हंगामेदार रहा. विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर, बिहार SIR समेत कई मामलों पर सरकार को से घेर रही है. मॉनसून सत्र के चौथे दिन और देश की सियासत समेत स्पोर्ट्स, क्राइम समेत दुनिया की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे यानी ज़ी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग के साथ. 

24 July 2025
22:22 PM

सैंड्रिंघम हाउस में पीएम मोदी का स्वागत

PM Modi News: इंग्लैंड के शाही परिवार सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, 'आज दोपहर, राजा ने सैंड्रिंघम हाउस में भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. उनके साथ बिताए समय के दौरान, महामहिम को इस शरद ऋतु में लगाए जाने वाले एक पेड़ का उपहार दिया गया, जो प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पर्यावरण पहल "एक पेड़ मां के नाम" से प्रेरित है, जो लोगों को अपनी माताओं के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है.'

21:23 PM

कुछ बेगुनाह भी फंसे थे... अजित पवार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
मुंबई बम ब्लास्ट मामला: मुंबई में 2006 में ट्रेन में सिलसिलेवार हुए बम ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाई है. गुरुवार को उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने कहा कि इस मामले में कुछ बेगुनाह लोग भी फंसे थे. इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत भी किया है.

20:31 PM

26वें कारगिल विजय दिवस से पहले द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर तैयारियां ज़ोरों पर

Ladakh: 26वें कारगिल विजय दिवस से पहले द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर तैयारियां ज़ोरों पर हैं. यह स्मारक, जो 1999 के कारगिल युद्ध में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप स्थापित है. 26 जुलाई को आयोजित होने वाले स्मृति समारोहों के लिए तैयार किया जा रहा है.

19:51 PM

गुजरात में NCC को मिली नई ताकत, CM भूपेंद्र पटेल करेंगे आणंद जिले में नए केंद्र का उद्घाटन
Gujarat: गु
जरात के आणंद जिले में एनसीसी कैडेट्स के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार को नावली गांव के समीप नई एनसीसी लीडरशिप अकादमी का भव्य लोकार्पण करेंगे. देशभर के 17 एनसीसी निदेशालयों में से गुजरात निदेशालय की यह चौथी लीडरशिप अकादमी होगी, जो अब आणंद में एनसीसी प्रशिक्षण को नई ऊंचाई देगी. 5 करोड़ रुपए की लागत से बना पहला चरण अब पूरी तरह तैयार है और 200 कैडेट्स के प्रशिक्षण की सुविधा से युक्त है.

19:35 PM

झारखंड में अटल मोहल्ला क्लिनिक' अब मदर टेरेसा के नाम से जाने जाएंगे, हेमंत कैबिनेट का बड़ा फैसला
Jharkhand News
: झारखंड में सरकार की ओर से संचालित किए जा रहे सभी अटल मोहल्ला क्लिनिक अब मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक के नाम से जाने जाएंगे. यह निर्णय गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया.

18:59 PM

JNU में छत्रपति शिवाजी महाराज की सामरिक शक्ति के ऊपर अध्ययन केंद्र शुरू हुआ
Delhi News:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, 'मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि JNU में छत्रपति शिवाजी महाराज की सामरिक शक्ति के ऊपर अध्ययन केंद्र और मराठी भाषा का अध्ययन केंद्र शुरू हुआ है. छत्रपति शिवाजी महाराज ने इस देश में स्वराज की शुरूआत की,उनके नाम पर अध्ययन केंद्र की शुरूआत होना, यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। भारत की सामुंद्रिक शक्ति को पहचानने वाले सबसे पहले छत्रपति महाराज थे. जो सामरिक चिंतन छत्रपति महाराज करते थे, उसी का अध्ययन आज यहां पर होगा, यह बहुत खुशी की बात है.'

 

18:06 PM

'पहलगाम आतंकी हमला, अहमदाबाद प्लेन क्रैश', भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के दौरान पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के ब्रिटेन दौरे पर हैं. गुरुवार को ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने उनसे पूरी गर्मजोशी के साथ मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए. भारत-ब्रिटेन द्वारा मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोगों को यूके में बने प्रोडक्ट सुलभ और किफायती दरों पर उपलब्ध होंगे.

 

17:18 PM

मध्य प्रदेश के 23 जिलों में बाढ़ की चेतावनी, भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
Madhay Pradesh: म
ध्य प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. नदी-नाले उफान पर हैं, जिसका जनजीवन पर असर पड़ रहा है. इसे देखते हुए, राज्य के 23 जिलों में अचानक बाढ़ की स्थिति बनने की चेतावनी जारी की गई है.

16:05 PM

'तख्तियां लाना, मेज थपथपाना आपकी पार्टी के संस्कार नहीं'... लोकसभा में हंगामे पर ओम बिरला का वेणुगोपाल से सवाल
Parliament Monsoon Session Live Updates:
संसद के मानसूत्र सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया. कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों के सांसदों के वेल में पहुंचकर तख्तियां लहराई और नारेबाजी की। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कांग्रेस के सांसदों पर बिफर गए. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए और वेणुगोपाल को संबोधित करते हुए कहा कि संसद में तख्तियां लेकर आना, नारेबाजी करना, मेज थपथपाना आपकी पार्टी के संस्कार नहीं रहे हैं, लेकिन नई पीढ़ी जिस तरह का संस्कार पेश कर रही है वो पूरा देश देख रहा है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;