Parliament Monsoon Session Day 1 LIVE: बोलने का मौका नहीं मिल रहा...विपक्ष का दावा, सरकार चर्चा पर तैयार, जानें मानसून सत्र की एक-एक अपडेट
Advertisement
trendingNow12848716

Parliament Monsoon Session Day 1 LIVE: बोलने का मौका नहीं मिल रहा...विपक्ष का दावा, सरकार चर्चा पर तैयार, जानें मानसून सत्र की एक-एक अपडेट

Parliament Monsoon Session 2025 Live: संसद के मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है और आज पहले दिन संसद में हंगामे के आसार हैं. संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन और देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के अपडेट के  जुड़ें रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ. 

Parliament Monsoon Session Day 1 LIVE: बोलने का मौका नहीं मिल रहा...विपक्ष का दावा, सरकार चर्चा पर तैयार, जानें मानसून सत्र की एक-एक अपडेट
LIVE Blog

Parliament Monsoon Session Day 1 LIVE Updates: संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू है. सोमवार को आज पहला सत्र के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह मीडिया को संबोधित किया. मॉनसून सत्र में विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमला, बिहार मतदाता सूची, और भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम शामिल हैं. न्यायाधीश को हटाने का प्रस्ताव, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शामिल हैं। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग भी उठा रहे हैं.

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर सकती हैं आर्थिक सर्वेक्षण
इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी, जिसमें रोजगार, जीडीपी, और मुद्रास्फीति जैसे आर्थिक जैसे आर्थिक पहलुओं का लेखा-जोखा होगा. सत्र के हंगामेदार होने की आशंका है, क्योंकि विपक्ष ने 8 प्रमुख मुद्दे तैयार किए हैं, और सरकार आयकर विधेयक 2025 जैसे महत्वपूर्ण बिलों पर ध्यान केंद्रित कर रही है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि सरकार सभी मुद्दों पर नियमों के तहत चर्चा के लिए तैयार है.

संसद में जस्टिस यशवंत वर्मा पर महाभियोग
इस सत्र में जिन प्रमुख विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है, उनमें एक न्यायाधीश को हटाने का प्रस्ताव भी शामिल हो सकता है.

संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन और देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के अपडेट के लिए जुड़ें रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ. 

21 July 2025
12:30 PM

Parliament Monsoon Session Day 1 LIVE: 2 बजे तक के लिए लोक सभा की कार्रवाई स्थगित
लोकसभा में जबरदस्त हंगामा चल रहा है. सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खड़े होकर कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है. जगदंबिका पाल चेयर से लगातार विपक्ष के सांसदों को शान्त कराने की कोशिश कर रहे हैं. 2 बजे तक के लिए सभा की कार्रवाई स्थगित.

12:00 PM

Parliament Monsoon Session Day 1 LIVE: मानसून सत्र जश्न का सत्र होगा..
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, "ये सत्र जश्न का सत्र होगा. पाकिस्तान की हार और भारत की जीत ये देश के प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है. ये सदन के अंदर जश्न मनाने के लिए है. मुझे लगता है कि सभी पार्टियों और सभी दलों को इस बात का गर्व होना चाहिए कि ये हमारे देश के लिए एक बड़ी जीत हैं."

11:30 AM

Parliament Monsoon Session Day 1 LIVE Updates: विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित
अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "सरकार हर मुद्दे पर जवाब देना चाहती है. सदन चलना चाहिए. आप यहाँ नारे लगाने नहीं आए हैं. सदन नियमों और विनियमों के अनुसार चलता है. नियमों के अनुसार उठाए गए सभी मुद्दों पर चर्चा होगी."

10:55 AM

ये सत्र राष्ट्र के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण सत्र है... पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये सत्र राष्ट्र के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण सत्र है. ये मानसून सत्र राष्ट्र के लिए अपने आप में विजयोत्सव का रूप है और जब मैं कहता हूं कि ये सत्र राष्ट्र गौरव और विजयोत्सव का सत्र है तो सबसे पहले मैं पहली बार इंटरनेशल स्पेस स्टेशन पर भारत का तिरंगा झंडा वहां लहराना ये हर देशवासी के लिए गौरव के पल हैं.

10:45 AM

मानसून सत्र नवीनता का प्रतीक: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मानसून सत्र में आप सभी का स्वागत है. मानसून सत्र नवीनता का प्रतीक है. अब तक जो खबरें हैं, देश में मौसम बहुत ही अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहा है. कृषि को लाभदायक मौसम की खबरें हैं. बारिश देश और ग्रामीण, हर परिवार की अर्थव्यवस्था के लिए अहम है. अब तक की जानकारी के मुताबिक, पिछले 10 वर्ष के मुकाबले इस बार का पानी भंडार तीन गुना बढ़ा है. यह सत्र राष्ट्र के लिए गौरवपूर्ण सत्र है. यह सत्र देश के लिए अपने आप में विजयोत्सव है. जब हम कह रहे हैं कि सत्र राष्ट्र गौरव और विजयोत्सव का सत्र है तो सबसे पहले तो मैं पहली बार इंटनेशनल स्पेस स्टेशन पर भारत का तिरंगा झंडा लहराना, हर देशवासी के लिए गौरव का पल है. देश में विज्ञान के प्रति इनोवेशन के प्रति नया उमंग और उत्साह भरने वाली सफल यात्रा रही है. सांसद, दोनों सदन, हर देशवासी जिस गौरव का अनुभव कर रहे हैं, उसमें एक स्वर से यशगान होगा, जो भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाने का जो भावी कार्यक्रम है, उसका प्रेरक बनेगा.

10:39 AM

PM Modi LIVE: मानसून नवप्रवर्तन और नवसृजन का प्रतीक है. अब तक प्राप्त समाचारों के अनुसार, देश में मानसून बहुत अच्छा चल रहा है. कृषि के लिए लाभकारी मौसम की खबरें हैं. और बारिश किसानों की अर्थव्यवस्था, देश की अर्थव्यवस्था, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और हर परिवार की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है: प्रधानमंत्री

10:25 AM

मॉनसून सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित कर रहे है.

09:30 AM

Parliament Monsoon Session Day 1 LIVE Updates: पहलगाम आतंकी हमले की चर्चा होने की संभावना
पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए राज्यसभा में सुरजेवाला ने दिया नोटिस.

09:00 AM

Parliament Monsoon Session Day 1 LIVE Updates: नए विधेयक हो सकते हैं पेश
नए आयकर विधेयक, 2025 पर एक संसदीय पैनल की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की जाएगी. नए विधेयक में सरकार जीएसटी, कराधान कानून, सार्वजनिक न्यास, खेल प्रशासन, बंदरगाह, खान और खनिज, और भू-विरासत स्थलों के संरक्षण जैसे क्षेत्रों को कवर करते हुए कई नए विधेयक पेश करने की योजना बना रही है. बिहार मतदाता सूची संशोधन को लेकर विपक्षी दलों द्वारा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर चिंता व्यक्त किए जाने की उम्मीद है.

08:56 AM

Parliament Monsoon Session LIVE Updates: भारतीय संसद के मॉनसून सत्र आज से शुरू होने वाला है। इस सत्र में जिन प्रमुख विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है, उनमें एक न्यायाधीश को हटाने का प्रस्ताव, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शामिल हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;