Parliament Monsoon Session 2025 Live: संसद के मॉनसून सत्र का आज बुधवार को तीसरा दिन है. विपक्ष ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है आज भी हंगामे के आसार हैं. मॉनसून सत्र के तीसरे दिन और देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के अपडेट के जुड़ें रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.
Trending Photos
Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू है. बुधवार को को आज सत्र का तीसरा दिन है. संसद के दोनों सदन 23 जुलाई को सुबह 11 बजे खुलेंगे. पहलगाम और एसआईआर मुद्दों पर विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है, इंडी गठबंधन के सांसदों को काले कपड़े पहनकर आने को कहा गया है. विपक्ष संसद भवन से विजय चौक तक विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहा है. अगर अनुमति नहीं मिली तो संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा
राज्यसभा की बीएसी की बैठक आज दोपहर 12:30 बजे होगी. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का समय 9 घंटे बढ़ाया जाएगा.
पीएम मोदी जा रहे ब्रिटेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-26 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की यात्रा पर रहेंगे. ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 23-24 जुलाई तक ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों, जिनमें प्रौद्योगिकी एवं नवाचार, व्यापार एवं अर्थव्यवस्था, रक्षा एवं सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि शामिल हैं, पर व्यापक चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के किंग चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करने की उम्मीद है.
संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन और देश-दुनिया की तमाम ताजा खबरों के अपडेट के लिए जुड़ें रहिए हमारे जी न्यूज के लाइव ब्लॉग के साथ.