Aaj Ki Taaza Khabar Updates: उच्चतम न्यायालय ने बिहार वोटर लिस्ट में रिवीजन को लेकर गंभीर सवाल चुनाव आयोग पर उठाए हैं. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के विदेश दौरे के आखिरी चरण में नामीबिया से स्वदेश रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री ने घाना-त्रिनिदाद एंड टोबैगो, ब्राजील-नामीबिया और अर्जेन्टीना की यात्रा की. साथ ही ब्रिक्स सम्मेलन में भी गए. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक अमित शाह करेंगे. वहीं उत्तर भारत में मॉनसून अब पूरी सक्रियता से असर दिखा रहा है. आज गुरु पूर्णिमा भी है.
Trending Photos
SC Bihar Voter List LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार वोटर लिस्ट में रिवीजन पर सवाल उठाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के विदेश दौरे से भारत रवाना हो गए हैं. दौरे के आखिरी चरण में पीएम मोदी नामीबिया में थे. पीएम मोदी ने ब्राजील, अर्जेन्टीना, त्रिनिदान एंड टोबैगो और घाना की भी यात्रा की. साथ ही ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी उन्होंने शिरकत की. उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तमाम देशों में पर टैरिफ बम फोड़ा है, इसमें ब्राजील शामिल है. उत्तर भारत में मौसम विभाग ने तेज बारिश की भविष्यवाणी की है.