Aaj Ki Taaza Khabar: झारखंड भाजपा अध्यक्ष का नाम जल्द होगा तय! अमित शाह से बाबूलाल-रघुवर और चंपई सोरेन की मुलाकात
Advertisement
trendingNow12833573

Aaj Ki Taaza Khabar: झारखंड भाजपा अध्यक्ष का नाम जल्द होगा तय! अमित शाह से बाबूलाल-रघुवर और चंपई सोरेन की मुलाकात

Aaj Ki Taaza Khabar Updates: उच्चतम न्यायालय ने बिहार वोटर लिस्ट में रिवीजन को लेकर गंभीर सवाल चुनाव आयोग पर उठाए हैं. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के विदेश दौरे के आखिरी चरण में नामीबिया से स्वदेश रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री ने घाना-त्रिनिदाद एंड टोबैगो, ब्राजील-नामीबिया और अर्जेन्टीना की यात्रा की. साथ ही ब्रिक्स सम्मेलन में भी गए. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक अमित शाह करेंगे. वहीं उत्तर भारत में मॉनसून अब पूरी सक्रियता से असर दिखा रहा है. आज गुरु पूर्णिमा भी है.

Aaj Ki Taaza Khabar: झारखंड भाजपा अध्यक्ष का नाम जल्द होगा तय! अमित शाह से बाबूलाल-रघुवर और चंपई सोरेन की मुलाकात
LIVE Blog

SC Bihar Voter List LIVE Updates: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार वोटर लिस्ट में रिवीजन पर सवाल उठाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों के विदेश दौरे से भारत रवाना हो गए हैं. दौरे के आखिरी चरण में पीएम मोदी नामीबिया में थे. पीएम मोदी ने ब्राजील, अर्जेन्टीना, त्रिनिदान एंड टोबैगो और घाना की भी यात्रा की. साथ ही ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी उन्होंने शिरकत की. उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तमाम देशों में पर टैरिफ बम फोड़ा है, इसमें ब्राजील शामिल है. उत्तर भारत में मौसम विभाग ने तेज बारिश की भविष्यवाणी की है. 

10 July 2025
21:56 PM

अमित शाह से बाबूलाल, रघुवर और चंपई की मुलाकात, झारखंड भाजपा अध्यक्ष का नाम जल्द होगा तय !
Jharkhand Politics:
झारखंड के दौरे पर आए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से गुरुवार को प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेताओं ने मुलाकात की. झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह जहां एक साथ शाह से मिलने पहुंचे, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी उनसे अलग से मुलाकात की.

 

20:04 PM

बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित राज्यों को केंद्र सरकार की बड़ी राहत, 1,066.80 करोड़ की मदद मंजूर
Delhi News:
केंद्र सरकार ने दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान भीषण वर्षा, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित छह राज्यों को बड़ी सहायता प्रदान की है, जिससे उन राज्यों को आर्थिक राहत मिल सके. मोदी सरकार ने असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, केरल और उत्तराखंड को राहत देने के लिए 1,066.80 करोड़ रुपए की सहायता राशि मंजूर की है. यह राशि राज्यों को राज्य आपदा मोचक निधि (एसडीआरएफ) के तहत केंद्रीय हिस्से के रूप में प्रदान की गई है.

 

19:21 PM

सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान
Bihar Politics:
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'मैं प्रशांत किशोर पर टिप्पणी नहीं करूंगा. यह देश केवल कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित रहेगा. इस देश के सौहार्द, सामाजिक व्यवस्था, मानवीय मूल्यों, संविधान की न्याय यात्रा और अर्थव्यवस्था को केवल कांग्रेस बचा सकती है. कांग्रेस सभी की सलाह मानती है.

18:10 PM

'मैं कश्मीर की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं'...बोलीं ममता बनर्जी 
West Bengal:
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'मैंने जम्मू-कश्मीर आने का उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. पूजा उत्सव के बाद, मैं वहां जाने की कोशिश करूंगी. हम कश्मीर की मदद के लिए तैयार हैं. हमारे पर्यटकों को कश्मीर आना चाहिए; डरने की कोई बात नहीं है. सरकार को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान की जाए. यह हमारे राष्ट्र का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह बहुत खूबसूरत है. मैं कश्मीर की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. मुझे कश्मीर से प्यार है और यह मेरे सभी कश्मीरी भाइयों और बहनों के लिए मेरा दिल से प्यार है.'

17:14 PM

'बिहार में विपक्षी दलों का कोई भविष्य नहीं'... बोले राजीव प्रताप रूडी
Bihar Voter List Revision:
भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा, 'कुछ राजनैतिक पार्टियों ने उच्च न्यायालय जाकर चुनाव की उस प्रक्रिया में जिसमें मतदाता सूचि का पुनरीक्षण होना है, उस पर रोक लगाने का आग्रह किया था. जो तर्क दिए गए थे, उच्च न्यायालय ने उन पर सुनवाई की. सुनवाई के बाद यह स्पष्ट हुआ कि सुप्रीम कोर्ट ने उस पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई. शायद इन राजनैतिक पार्टियों(विपक्षी दलों) को यह दिखने लगा है कि बिहार में उनका कोई भविष्य नहीं है.'

15:10 PM

'बिहार में जो हो रहा है, वह बंगाल में भी होना चाहिए'...बोले-सुवेंदु अधिकारी 
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'बंगाल में कई फर्जी वोटर हैं और कई घुसपैठियों के भी वोटर लिस्ट में नाम है. बिहार में जो हो रहा है, वह बंगाल में भी होना चाहिए. घुसपैठियों के ऊपर कार्रवाई हो रही है और यह कार्रवाई जरूर होनी चाहिए. TMC रोहिंग्या मुसलमानों को बचा रही है। वे(रोहिंग्या मुसलमान) शरणार्थी नहीं बल्कि घुसपैठिए हैं.'

15:09 PM

सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर बड़ी खबर

Bihar Voter List Revision: सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर बड़ी खबर आई है. सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर रोक नहीं है. कोर्ट ने कहा, 'लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नहीं रोक सकते'. हालांकि, कोर्ट ने आधार, वोटर कार्ड और राशन कार्ड को भी करने के लिए कहा है.  वहीं, कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 28 जुलाई को तारीख मुकर्रर की है.
14:00 PM

ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित बनाई कावड़ 
11 जुलाई से कावड़ यात्रा का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में क्रांति धरा मेरठ के लोगों ने इस बार देशभक्ति का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर वाली कावड़ को तैयार किया है. शिव भक्तों ने ऑपरेशन सिंदूर वाली कावड़ नाम दिया है. खास बात यह है कि इस कावड़ को हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर तैयार किया है. इस कावड़ के अंदर सबसे पहले देश का नक्शा बनाया गया है. इसके बाद भारत माता की एक तस्वीर लगाई गई है.

13:30 PM

कोर्ट में चुनाव आयोग ने क्या कहा
कोर्ट ने सवाल उठाया कि EC , SIR की इस प्रकिया को नवंबर में होने वाले बिहार चुनाव से ही क्यों जोड़ रहा है. यह प्रकिया तो वहां होने वाले चुनाव से इतर पूरे देश के लिए होनी चाहिए. आयोग की ओर से पेश वकील ने कहा कि बिना सुनवाई का उचित मौका दिए किसी का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटाया जाएगा. दो बजे भी सुनवाई जारी रहेगी.  

13:00 PM

ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर मुंबई में बना सिंदूर ब्रिज
 
मुंबई में आज से एक नया ब्रिज आम लोगों के सफर को आसान बनाएगा. यह नया पुल ‘सिंदूर’ नाम से जाना जाएगा, जो पुराने और जर्जर हो चुके 154 साल पुराने कर्नाक ब्रिज की जगह बनाया गया है. पुराने पुल को नवंबर 2022 में सुरक्षा कारणों से तोड़ दिया गया था. नए फ्लाईओवर को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की याद में यह नाम दिया गया है वो अभियान जिसमें भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे. इसलिए ये पुल केवल एक निर्माण नहीं, बल्कि भारत की बहादुरी और आतंक के खिलाफ उसके मजबूत इरादों का प्रतीक माना जा रहा है.

 

12:30 PM

बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन में देरी को लेकर चुनाव आयोग घिरा

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन में देरी को लेकर सवाल उठाए हैं. अदालत ने कहा कि आपकी कवायद का कोई औचित्य नहीं है. चुनाव से ठीक पहले ये नहीं होना चाहिए. यही करना था तो इतनी देरी क्यों की गई. आधार को पहचान पत्र ना मानने पर भी सवाल किया है. नागरिकता की जांच करने का काम तो गृह मंत्रालय का है. 

12:28 PM

 पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में पहुंचे अमित शाह

11:08 AM

भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर नजरें

सूत्रों का कहना है कि भारत अमेरिका ट्रेड डील में देरी संभव है. अभी भी दोनों पक्षों में चर्चा जारी है. वर्चुअल बातचीत में कई नए मुद्दों पर बात हुई है. जल्द वार्ताकारों की टीम अमेरिका जाएगी. इस दौरान अंतरिम डील और BTA के पहले किस्त दोनों पक्षों में बात होगी.

09:51 AM

जम्मू के सांबा से पंजाब की तरफ जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी

जम्मू के सांबा से पंजाब की तरफ जा रही मालगाड़ी कठुआ के नज़दीक लखनपुर के पास पटरी से उतरी. जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण ट्रैक पर लैंडलाइड की वजह से मिट्टी जमा होने से माल गाड़ी पटरी से उतर गई. फिलहाल जम्मू से जाने वाली ट्रेनों को कुछ देर के लिए रोका गया है. वहीं पंजाब या देश के अलग हिस्सों से जम्मू आने वाली ट्रेनें सुचारू रूप से चल रही हैं.

09:40 AM

Earthquake LIVE: भूकंप को लेकर दहशतजदा दिखे लोग

 

09:33 AM

Earthquake LIVE: सुबह 9.04 बजे आया भूकंप

उत्तर भारत में नोएडा-गाजियाबाद से लेकर ग्रेटर नोएडा तक भूकंप के झटके महसूस हुए. हरियाणा के झज्जर में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. सहारनपुर-अलीगढ़ से लेकर बुलंदशहर और गुरुग्राम-सोनीपत, रोहतक-हिसार तक ये जलजला आया. धरती कांपने के बाद लोग घरों से बाहर भागे.

08:31 AM

Earthquake LIVE: भूकंप से हिला उत्तर भारत
दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस हुए, जो करीब 10 सेकेंड तक धरती को हिलाते रहे. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, से लेकर पंजाब-हरियाणा तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से जानमाल के नुकसान का अबी पता नहीं चला है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 थी.

07:35 AM

एनआईए ने तहव्वुर हुसैन राणा पर कसा शिकंजा

एनआईए ने लश्कर ए तैयबा और हुजी साजिश के मामले में तहव्वुर हुसैन राणा के खिलाफ अनुपूरक आरोपपत्र दायर किया है. राणा मुंबई हमले में अहम साजिशकर्ता है औऱ उसे अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है.

07:23 AM

LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत भी की. ब्रिक्स देशों ने आतंकवाद के मुद्दे पर न केवल चीन-पाकिस्तान को घेरा, बल्कि दुनिया में एकतरफा तरीके से अनुचित व्यापार प्रतिबंधों को लेकर परोक्ष तौर पर अमेरिका को निशाने पर रखा. ट्रंप ने अब ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. 

07:19 AM

PM Modi LIVE: पीएम मोदी की पांच देशों की विदेश यात्रा पूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब नामीबिया की यात्रा पूरी कर स्वदेश रवाना हो गए हैं. नामीबिया की संसद को संबोधित करने के साथ उन्हें वहां सर्वोच्च सम्मान मिला है. दोनों देशों के बीच स्वास्थ्य एवं एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में अहम समझौते हुए हैं. पांच देशों में ब्राजील, अर्जेंटीना, घाना और त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा पर भी पीएम मोदी गए हैं.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;