Britain Mosque: ब्रिटेन के शहर शेफील्ड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है कि यहां एक शख्स मस्जिद के बाहर बार-बार चूहे छोड़ता था और नस्लीय टिप्पणी भी करता था.
Trending Photos
कुछ लोगों के मन में एक दूसरे के प्रति इतनी नफरत भरी होती है कि वो दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए खुद को मुजरिम बना लेते हैं. इसी तरह की एक घटना इंग्लैंड के शेफील्ड शहर में हुई है. यहां एक शख्स को मस्जिद के अंदर चूहे छोड़ने का मुजरिम पाया गया है. 66 साल की यह शख्स मस्जिद के बाहर चूहों को छोड़ता था. घटना मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.
वायरल हो रहे वीडियो में शख्स को देखा जा सकता है कि वो मस्जिद के बाहर पिंजरे से चूहों को आजाद करता था और उसने यह एक बार नहीं बल्कि बार-बार किया है. शेफील्ड मजिस्ट्रेट कोर्ट में बताया गया कि मुजरिम फाउलर ने मई से जून के बीच चार बार मस्जिद में आकर यह हरकत की. हैरानी की बात यह है कि उसने हर बार खुद का वीडियो भी बनाया.
A 66-year-old MAN has been ARRESTED for RACIALLY or religiously AGGRAVATED public order OFFENCE after RATS were RELEASED outside a MOSQUE in SHEFFIELD on Monday
South Yorkshire Police said a man stopped outside the mosque and released rats from the boot of his car.
A man has… pic.twitter.com/tlkHGqJ0wA
— Active Patriot (@ActivePatriotUK) June 25, 2025
बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुई, मुजरिम फाउलर मस्जिद में आने-जाने वालों लोगों पर नस्लीय टिप्पणियां भी करता था. जिससे परेशान होकर कुछ लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी और बताया कि वह कार की डिक्की में पिंजरे के अंदर चूहे कैद करके लाता है और फिर मस्जिद के छोड़ देता है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर वो ऐसा क्यों करता था.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उस पर नस्लीय उत्पीड़न के 4 मामलों में केस दर्ज करके अदालत में पेश किया. यहां फाउलर ने अपना जुर्म भी कबूल किया. घटना 2 जून की है लेकिन 16 जुलाई को कोर्ट ने उसे 18 हफ्तों के लिए जेल की सजा सुनाकर उसे 18 महीनों के लिए निलंबित कर दिया है. सजा निलंबित करने का मतलब होता है कि अगर वह इस दौरान कोई और जुर्म नहीं करता, तो उसे जेल नहीं जाना पड़ेगा, उसकी सजा माफ हो जाएगी.