मस्जिद के बाहर छोड़े चूहे, नमाजियों पर भी की भद्दी टिप्पणी, कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा
Advertisement
trendingNow12844432

मस्जिद के बाहर छोड़े चूहे, नमाजियों पर भी की भद्दी टिप्पणी, कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा

Britain Mosque: ब्रिटेन के शहर शेफील्ड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है कि यहां एक शख्स मस्जिद के बाहर बार-बार चूहे छोड़ता था और नस्लीय टिप्पणी भी करता था. 

मस्जिद के बाहर छोड़े चूहे, नमाजियों पर भी की भद्दी टिप्पणी, कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा

कुछ लोगों के मन में एक दूसरे के प्रति इतनी नफरत भरी होती है कि वो दूसरे को नुकसान पहुंचाने के लिए खुद को मुजरिम बना लेते हैं. इसी तरह की एक घटना इंग्लैंड के शेफील्ड शहर में हुई है. यहां एक शख्स को मस्जिद के अंदर चूहे छोड़ने का मुजरिम पाया गया है. 66 साल की यह शख्स मस्जिद के बाहर चूहों को छोड़ता था. घटना मस्जिद के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.

fallback

बार बार मस्जिद के बाहर छोड़े चूहे

वायरल हो रहे वीडियो में शख्स को देखा जा सकता है कि वो मस्जिद के बाहर पिंजरे से चूहों को आजाद करता था और उसने यह एक बार नहीं बल्कि बार-बार किया है. शेफील्ड मजिस्ट्रेट कोर्ट में बताया गया कि मुजरिम फाउलर ने मई से जून के बीच चार बार मस्जिद में आकर यह हरकत की. हैरानी की बात यह है कि उसने हर बार खुद का वीडियो भी बनाया.

Watch VIDEO:

नस्लीय टिप्पणियां भी था

बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुई, मुजरिम फाउलर मस्जिद में आने-जाने वालों लोगों पर नस्लीय टिप्पणियां भी करता था. जिससे परेशान होकर कुछ लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी और बताया कि वह कार की डिक्की में पिंजरे के अंदर चूहे कैद करके लाता है और फिर मस्जिद के छोड़ देता है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर वो ऐसा क्यों करता था.

18 महीने की सुनाई जेल

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उस पर नस्लीय उत्पीड़न के 4 मामलों में केस दर्ज करके अदालत में पेश किया. यहां फाउलर ने अपना जुर्म भी कबूल किया. घटना 2 जून की है लेकिन 16 जुलाई को कोर्ट ने उसे 18 हफ्तों के लिए जेल की सजा सुनाकर उसे 18 महीनों के लिए निलंबित कर दिया है. सजा निलंबित करने का मतलब होता है कि अगर वह इस दौरान कोई और जुर्म नहीं करता, तो उसे जेल नहीं जाना पड़ेगा, उसकी सजा माफ हो जाएगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;