Rahul Gandhi news: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ एक दिखावा हैं, उनमें कोई दम नहीं है. लोकसभा में विपक्ष के नेता को लेकर अब कई बातें हो रही हैं.
Trending Photos
Rahul Gandhi on PM Modi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर्फ़ दिखावा बताते हुए कहा कि उनमें कोई दम यानी मजबूती नाम की चीज नहीं है. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी सिर्फ दिखावा हैं, उन्हें बहुत ज़्यादा महत्व दे दिया गया है. जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है. राहुल गांधी ने ये दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी से दो-तीन बार मिलने और उनके साथ एक ही कमरे में बैठने के बाद, उन्हें समझ आ गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके लिए कभी भी 'बड़ी समस्या' नहीं रहे.
मोदी में दम नहीं: राहुल गांधी
अपनी बात को आगे दोहराते हुए राहुल गांधी ने कहा, ' ये मेरा निजी अनुभव है कि उनमें दम नहीं है.' कांग्रेस सांसद ने भारत की नौकरशाही में वंचित और हाशिए पर पड़े समुदायों के कम प्रतिनिधित्व को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा, 'दलित, पिछड़े वर्ग, आदिवासी और अल्पसंख्यक मिलकर देश की लगभग 90% आबादी बनाते हैं. लेकिन बजट तैयार होने के बाद जब हलवा बंट रहा था, तब इस 90% आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं था. यही 90% आबादी देश की उत्पादक शक्ति है.'
नरेंद्र मोदी कोई बड़ी बात नहीं... लोगों ने हौवा खड़ा कर दिया है . कोई दम नहीं... राहुल गांधी के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खासकर एक्स (X) में उनके कॉन्फिडेंस के बुलंद होने का दावा किया जा रहा है. #RahulGandhi #RahulGandhionPMModi pic.twitter.com/lS8oqUejqT
— Shwetank Ratnamber (@swwetanksr) July 25, 2025
ये क्या कह गए राहुल गांधी?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा, 'आप हलवा बनाते हैं, लेकिन वे इसे खाते भी हैं. हम यह नहीं कह रहे कि उन्हें हलवा नहीं खाना चाहिए, लेकिन कम से कम आपको भी तो मिलना चाहिए. तेलंगाना की कांग्रेस सरकार द्वारा प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों के लोगों को तेलंगाना में लाखों और करोड़ों का वेतन पैकेज नहीं मिल रहा है. क्योंकि वे कॉर्पोरेट संस्थाओं और उनके प्रबंधन का हिस्सा नहीं हैं.
FAQ-
सवाल- राहुल गांधी के हलवा वाले उदाहरण का क्या मतलब है?
जवाब- नेता विपक्ष राहुल गांधी कई बार कह चुके हैं कि देश के संसाधनों पर एससी-एसटी और ओबीसी का उनके आबादी के हिसाब से अधिकार होना चाहिए. इसके लिए वो अलग-अलग उदाहरण देते रहते हैं.
सवाल- राहुल गांधी ने 25 जुलाई को दिल्ली में आयोजित ओबीसी न्याय सम्मेलन में क्या कहा?
जवाब- राहुल गांधी ने कहा कि 2014 के पहले देश में केंद्र की कांग्रेस सरकारों के समय में उन्होंने जाति जनगणना न करवा के बड़ी गलती की थी, जिसे वो अब सुधारना चाहते हैं.