'वन नेशन-वन हसबैंड': ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बिगड़े भगवंत मान के बोल, दिया विवादित बयान
Advertisement
trendingNow12785007

'वन नेशन-वन हसबैंड': ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बिगड़े भगवंत मान के बोल, दिया विवादित बयान

Bhagwant Mann One Nation One Husband: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा को टार्गेट किया पूछा कि क्या अब यह ‘वन नेशन, वन हसबैंड’ योजना है?

'वन नेशन-वन हसबैंड': ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बिगड़े भगवंत मान के बोल, दिया विवादित बयान

One Nation One Husband: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में एक विवादित दिया है. मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 'सिंदूर' का मजाक बना रही है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि क्या अब यह ‘वन नेशन, वन हसबैंड’ योजना है? मान का यह बयान तब आया जब लुधियाना उपचुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर प्रचार कर रहे थे.

मान ने जवाबी प्रतिक्रिया करते हुए विवादत बयान दे दिया और कहा कि भाजपा 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर लोगों से वोट मांग रही है. इन्होंने सिंदूर को मजाक बनाकर रख दिया है हर घर में सिंदूर हर घर में सिंदूर भेज रहे हैं. क्या अब मोदी जी के नाम का सिंदूर लगाओगे? क्या यह ‘वन नेशन, वन हसबैंड’ स्कीम है?' इस मौके पर भगवंत मान ने आज IPL 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स को भी मुबारकबाद पेश की है.

ममता बनर्जी भी कर चुकी हैं हमला

भगवंत मान के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसको लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा,'यह नाम (ऑपरेशन सिंदूर) उन्होंने राजनीतिक फायदे के लिए रखा. मैं यह नहीं कहना चाहती थी, क्योंकि कई देशों में बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल भारत का पक्ष रख रहे हैं, लेकिन आज प्रधानमंत्री बंगाल आए और राजनीतिक प्रचार करने लगे.' ममता ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा,'पहले वो खुद को चायवाला कहते थे, फिर चौकीदार और अब सिंदूर बेचने आए हैं.'

क्या है ऑपरेशन सिंदूर

हाल ही में पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ लॉन्च किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दावा किया गया कि भाजपा हर घर सिंदूर भेजेगी. हालांकि प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस तरह की खबरों को झूठा करार दिया है. भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें आतंकवादियों ने 26 लोगों को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया था. मरने वालों में ज्यादातर लोग टूरिस्ट थे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;