Bhagwant Mann One Nation One Husband: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भाजपा को टार्गेट किया पूछा कि क्या अब यह ‘वन नेशन, वन हसबैंड’ योजना है?
Trending Photos
One Nation One Husband: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में एक विवादित दिया है. मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 'सिंदूर' का मजाक बना रही है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि क्या अब यह ‘वन नेशन, वन हसबैंड’ योजना है? मान का यह बयान तब आया जब लुधियाना उपचुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर प्रचार कर रहे थे.
मान ने जवाबी प्रतिक्रिया करते हुए विवादत बयान दे दिया और कहा कि भाजपा 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर लोगों से वोट मांग रही है. इन्होंने सिंदूर को मजाक बनाकर रख दिया है हर घर में सिंदूर हर घर में सिंदूर भेज रहे हैं. क्या अब मोदी जी के नाम का सिंदूर लगाओगे? क्या यह ‘वन नेशन, वन हसबैंड’ स्कीम है?' इस मौके पर भगवंत मान ने आज IPL 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स को भी मुबारकबाद पेश की है.
#WATCH | Chandigarh | On Operation Sindoor, Punjab CM Bhagwant Mann says, "...Did you not see the kind of fun made of Sindoor?...What is this - one nation, one husband scheme? " pic.twitter.com/Ch0FyUF9kT
— ANI (@ANI) June 3, 2025
भगवंत मान के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसको लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा,'यह नाम (ऑपरेशन सिंदूर) उन्होंने राजनीतिक फायदे के लिए रखा. मैं यह नहीं कहना चाहती थी, क्योंकि कई देशों में बहुपक्षीय प्रतिनिधिमंडल भारत का पक्ष रख रहे हैं, लेकिन आज प्रधानमंत्री बंगाल आए और राजनीतिक प्रचार करने लगे.' ममता ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा,'पहले वो खुद को चायवाला कहते थे, फिर चौकीदार और अब सिंदूर बेचने आए हैं.'
हाल ही में पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ लॉन्च किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दावा किया गया कि भाजपा हर घर सिंदूर भेजेगी. हालांकि प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस तरह की खबरों को झूठा करार दिया है. भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें आतंकवादियों ने 26 लोगों को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया था. मरने वालों में ज्यादातर लोग टूरिस्ट थे.