PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लगातार सबसे लंबे समय तक प्राइम मिनिस्टर रहने वाले दूसरे PM बन गए हैं. उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के 4077 दिनों (24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके बाद सुधांशु त्रिवेदी ने जनता के चुने हुए प्रधानमंत्री का लगातार अपमान करने को लेकर कांग्रेस पर जबरदस्त निशाना साधा है.
Trending Photos
PM Modi becomes second longest serving PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पॉलिटिकल पोर्टफोलियो में एक और मील का पत्थर सुनहरे अच्छरों में लिख दिया है. PM मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद पर 4078 दिन पूरे कर लिए हैं. इस तरह नरेंद्र मोदी भारत के लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे PM बन गए. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 4077 दिनों (24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
बीजेपी ने कांग्रेस को क्यों घेरा?
जाहिर तौर पर ये बीजेपी के नेताओं और उसके करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का पल था. लेकिन इस गौरवशाली इतिहास के बीच बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी के आदि से आलाकमान और उनके नीचे के नेताओं को भी घेर लिया.
ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी बड़ी समस्या नहीं... पीएम मोदी पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बड़ा हमला
कांग्रेस राज में एससी-एसटी-ओबीसी का रिकॉर्ड बताएं राहुल गांधी: BJP
बीजेपी नेता ने कहा, 'इंदिरा गांधी के रिकॉर्ड को पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छोड़ा. एक तरफ पूर्व के दो प्रधानमंत्री के काले अध्याय रहे. यहां विकास का अध्याय है. जनसमर्थन के द्वारा मोदी जी प्रधानमंत्री पर आसीन होने वाले पीएम बने. राहुल गांधी जी हमेशा प्रधानमंत्री मोदी जी के बारे में अशोभनीय बातें करते है. भारत में संविधान की मर्यादा को ध्वस्त करने का उदाहरण है. राहुल गांधी द्वारा जो बातें आज बोली गई, उसमें राहुल गांधी आज मुखौटा लगाकर चुनाव में हार की खिसियाहट निकाल रहे है'.
कांग्रेस राज में SC-ST-OBC बड़े पदों पर थे?
बीजेपी नेता ने ये भी कहा, 'कांग्रेस बताएं 2004 से 2014 तक कितने अस्सिटेंट प्रोफेसर SC, ST OBC बनाए. IAS में कितने SC थे? कितने ओबीसी थे ये भी बताएं. 2014 में जब सरकार गई तब कितने SC, ST OBC मंत्री थे ये भी बताएं.
राहुल गांधी जी अपने पिता के कार्यकाल की SC, ST OBC की संख्या थी बताएं. राहुल गांधी जो आरोप लगा रहे है वो बताता है कि वो ओछी मानसिकता के शिकार है.'
वहीं इसकी वजह जनता के चुने हुए प्रधानमंत्री को कांग्रेस के नेताओं द्वारा बार-बार अपमानित करने की कोशिश बताया गया. आप खुद सुनिये कैसे कांग्रेस पर 'फायर' हुए बीजेपी के सांसद सुधाशुं त्रिवेदी.
#WATCH | BJP MP and National Spokesperson Sudhanshu Trivedi says, "PM Narendra Modi has completed 4078 consecutive days of his tenure. Surpassing Indira Gandhi's record, after Jawaharlal Nehru, he has become the longest-serving PM...On one hand, the other two PMs' tenures had… pic.twitter.com/M2e4gdlL2t
— ANI (@ANI) July 25, 2025
देश के प्रधानमंत्रियों से जुड़े रोचक तथ्य
सामान्य ज्ञान यानी जीके (GK) के सवालों की बात करें तो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अपने पाठकों समेत सभी को बताते चलें कि भारत में लॉंगेस्ट सर्विस पीएम यानी सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम है. नेहरू 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक यानी लगातार कुल 6126 दिन तक इस पद पर रहे थे. PM मोदी नेहरू के रिकॉर्ड से 2048 दिन पीछे हैं.
FAQ-
सवाल- पीएम मोदी, पहले पीएम नेहरू के कौन से रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं?
जवाब- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही तीन लगातार लोकसभा चुनाव (2014, 2019, 2024) जीतने के मामले में नेहरू की बराबरी कर चुके हैं. यानी अगर वो 2029 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद भी चौथी बार भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं तो लगातार PM बनने का रिकॉर्ड टूट जाएगा.
सवाल- पीएम मोदी की इस उपलब्धि को किस नजरिए से देखा जा सकता है?
जवाब- प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की यह वर्तमान उपलब्धि उनके पॉलिटिकल करियर का एक नया सुनहरा अध्याय है. साल 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शुरुआत करने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर निर्वाचित सरकारों का करीब 24 साल से ज्यादा का कुशल नेतृत्व किया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
सवाल-राहुल गांधी को क्यों घेरा?
जवाब- शुक्रवार को ओबीसी न्याय सम्मेलन नाम के आयोजन में राहुल गांधी ने कहा, एससी-एसटी-ओबीसी वाले हलवा बनाते हैं जो टोटल देश का 90% हैं, लेकिन वही हलवा बंटता है तब ये 90% वाले पिछड़ जाते हैं.