नए CBI डायरेक्टर के नाम पर अटकी सहमति, प्रवीण सूद को मिल सकता है एक्सटेंशन
Advertisement
trendingNow12744764

नए CBI डायरेक्टर के नाम पर अटकी सहमति, प्रवीण सूद को मिल सकता है एक्सटेंशन

Praveen Sood: हाल ही में CBI के नए डायरेक्टर का चुनाव हुआ था. इस चुनाव में किसी भी नए नाम पर सहमित नहीं बनीड, जिसके बाद प्रवीण सूद को एक्सटेंशन मिलने की संभावना है.   

नए CBI डायरेक्टर के नाम पर अटकी सहमति, प्रवीण सूद को मिल सकता है एक्सटेंशन

CBI Director Of India : केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI) के डायरेक्टर प्रवीण सूद को एक साल का एक्सटेंशन मिलने की संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि नया निदेशक चुनने वाली कमेटी की किसी नए नाम पर सहमत नहीं हो पाई है. नए डायरेक्टर के चयन को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें उनके साथ  CJI संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी शामिल थे. कमेटी की सहमित न मिल पाने की वजह से सूद को एक्सटेंशन मिल सकता है. 

प्रवीण सूद को मिल सकता है एक्सटेंशन
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) की ओर से जल्द ही एक्सटेंशन का ऑफीशियल नोटिस जारी किया जाएगा. बता दें कि CBI के लिए DOPT ही नोडल मंत्रालय है. इस बैठक में क्या हुआ अबतक किसी को पता नहीं चल पाया है. सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में कोई भी निदेशक की नियुक्ति को लेकर फैसला नहीं ले पाया, जिसके चलते यह चर्चा किसी नतीजे पर नहीं पहुंची. बता दें कि सूद का 2 साल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- Kerala News: कुत्‍ते ने काटा, रेबीज का इंजेक्‍शन भी नहीं बचा पाया; इस तरह की तीसरी मौत

नामों पर नहीं बनी सहमति 
कानून के मुताबिक किसी भी मौजूदा डायरेक्टर को 1 साल तक का एक्सटेंशन मिल सकता है. जानकारी के अनुसार CBI के टॉप पोस्ट के लिए DOPT ने संभावित ऑफिसर्स की एक बड़ी लिस्ट भेजी थी. इस दौरान 3 सदस्यीय समिति ने कुछ सीनियर IPS अधिकारियों के नाम पर विचार किया, लेकिन सुझाए गए नामों में से किसी पर भी सहमति नहीं बन पाई. ऐसे में प्रवीण सूद का कार्यकाल बढ़ने की संभावना अधिक है. 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के लिए काउंटडाउन शुरू? इंडियन नेवी को जल्द मिलेगा वॉरशिप 'तमाल', इस घातक मिसाइल से है लैस

कौन हैं प्रवीण सूद? 
बता दें कि प्रवीण सूद साल 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के IPS ऑफिसर हैं. CBI डायरेक्टर का पद संभालने से पहले वह राज्य के DGP रह चुके हैं. उन्होंने 25 मई साल 2023 को CBI डायरेक्टर का पद संभाला था. बता दें कि CBI चुनाव की मीटिंग उस समय हो रही है जब हाल-फिलहाल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. CBI देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी होती है ऐसे में इसके निदेशक का चुनाव बेहद अहम होता है. इस पद पर ऐसे व्यक्ति को रखना जरूरी होता है जो कानून का पालन करे और निष्पक्ष हो. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;