पंजाब में आम आम आदमी पार्टी के विधायक की भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इस तरह के मामले में कोई नहीं बख्शा जाएगा. सत्ताधारी पार्टी का हिस्सा होना या विपक्षी दल से जुड़े होने से किसी अफसर या नेता को भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस नहीं मिल जाता.
Trending Photos
Bhagwant Mann: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रमन अरोड़ा को कथित धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया. जालंधर सेंट्रल से मौजूदा विधायक 54 वर्षीय अरोड़ा को शहर में उनके आवास पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया गया. अधिकारियों के मुताबिक धोखाधड़ी के आरोपों की चल रही जांच के तहत विधायक के घर पर तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तारी हुई.
अरोड़ा पर कुछ सरकारी अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके कथित तौर पर लोगों को ठगने का आरोप है. सतर्कता ब्यूरो ने अभी तक कथित धोखाधड़ी की प्रकृति या पैमाने के बारे में विशिष्ट विवरण का खुलासा नहीं किया है लेकिन पुष्टि की है कि मामले में व्यक्तिगत लाभ के लिए सत्ता का दुरुपयोग और हेरफेर शामिल है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कोई भी अधिकारी या राजनेता, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, मानवता के खिलाफ ऐसे अपराध के लिए बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने कहा कि किसी सत्ताधारी पार्टी का हिस्सा होना या विपक्षी दल से जुड़े होने से किसी अफसर या नेता को भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस नहीं मिल जाता. भगवंत सिंह मान ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी तरह की संलिप्तता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह पाप करने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने साल 2022 में जिम्मेदारी संभाली थी और उस समय से लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि हमने लोगों को गारंटी दी थी कि सरकार में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.
ਭ੍ਰਿਸ਼ਟਾਚਾਰ ਬਰਦਾਸ਼ਤ ਨਹੀਂ ਕਰਾਂਗੇ!
ਚਾਹੇ ਆਪਣਾ ਹੋਵੇ ਚਾਹੇ ਬੇਗਾਨਾ ਹਰ ਇੱਕ ‘ਤੇ ਹੋਵੇਗੀ ਸਖ਼ਤ ਕਾਰਵਾਈ! pic.twitter.com/CXI7TsgHtL— AAP Punjab (@AAPPunjab) May 23, 2025
भगवंत सिंह मान ने कहा कि सत्ता की धौंस से कारोबारियों और दुकानदारों की खुलेआम लूट होती हो तो ऐसे मौके पर सरकार चुप करके नहीं बैठ सकती. उन्होंने कहा कि रसूखदार राजनेताओं द्वारा कुछ अफसरों के साथ मिलीभगत करके भोले-भाले लोगों को ब्लैकमेल करके उनसे फिरौती मांगने को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीएम मान ने साफ शब्दों में कहा कि हमारे सिस्टम को भ्रष्टाचार दीमक की तरह लगी हुई है और भ्रष्ट कार्रवाई करने वाले कर भरने वाले लोगों के पैसे को खुर्द-बुर्द करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ है. भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने तक यह लड़ाई जारी रहेगी.
लोगों को भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का अभिन्न अंग बनने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भ्रष्ट तत्वों के खिलाफ उनके द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायतों पर सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई भ्रष्ट उद्देश्यों के लिए उनके काम में अनावश्यक देरी या बाधाएं पैदा करता है तो आम आदमी को आगे आकर उनके खिलाफ शिकायत करनी चाहिए. राज्य सरकार उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी. भगवंत सिंह मान ने कहा,'हमारे लिए भ्रष्ट, भ्रष्ट है, चाहे हमारा हो या कोई और और मैं वादा करता हूं कि जिसके भी हाथ भ्रष्टाचार में रंगे हुए हैं, मेरी सरकार उन्हें बख्शेगी नहीं.'