व्यापारी से हुआ इश्क, जंगल में पैदा हुई बेटी; सांपों के बीच गुफा में मिली रूसी महिला ने बताई एक-एक सच्चाई
Advertisement
trendingNow12842154

व्यापारी से हुआ इश्क, जंगल में पैदा हुई बेटी; सांपों के बीच गुफा में मिली रूसी महिला ने बताई एक-एक सच्चाई

Russian woman Nina Kutina revealed: कर्नाटक की एक गुफा में अपनी दो बेटियों के साथ मिलीं रूसी महिला को लेकर जो खुलासे हुए हैं, उसे सुनकर आप यकीन नहीं कर सकते, लेकिन कुछ भी संभव भी नहीं हैं. आइए जानते हैं गुफा में मिली रूसी महिला ने क्या-क्या खुलासा किया है.

व्यापारी से हुआ इश्क, जंगल में पैदा हुई बेटी; सांपों के बीच गुफा में मिली रूसी महिला ने बताई एक-एक सच्चाई

Russian Woman in Cave: कर्नाटक के गोकर्ण में एक गुफा में जबसे रूसी महिला मिली है, सभी को 40 साल की रूसी महिला नीना कुटीना और उनकी दो बेटियों की कहानी सभी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई हैं. 9 जुलाई को उत्तर कन्नड़ जिले के पास गोकर्ण में नीना और उनकी दो बेटियां जिनकी उम्र 6 और 4 साल है एक गुफा में मिली थीं. जिसके बाद उन्हें बेंगलुरु के डिटेंशन सेंटर में रखा गया था. जिसके बाद से लगातार पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी.

इजरायली व्यापारी के साथ रिश्ते में थी रूसी महिला
अब इस मामले में कई सारे हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं. इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के नीना के बच्चों के पिता की जानकारी मिल गई है. बच्चों के पिता के बारे में अधिकारियों ने बताया कि नीना के बच्चों के पिता एक इजरायली बिजनेसमैन हैं. कहा जा रहा है कि दोनों की मुलाकात करीब 7-8 साल पहले हुई थी. 

फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) के एक अधिकारी ने बताया कि नीना पहले बच्चों के पिता के बारे में बात नहीं करना चाहती थीं, लेकिन काउंसलर की मदद से उन्होंने बताया कि वो इस इजरायली व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों की मुलाकात 2017 या 2018 में हुई थी.

गुफा में पैदा किया बेटी
नीना का दावा है कि उन्होंने गोवा की एक गुफा में अकेले ही अपनी एक बेटी को जन्म दिया. गोकर्ण पुलिस का कहना है कि इस बात पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन इसे नकार भी नहीं सकते. FRRO ने रूसी दूतावास से संपर्क किया है और नीना और उनके बच्चों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया में करीब एक महीना लग सकता है.

नीना का एक बच्चा रूस में
अधिकारियों ने बताया कि नीना का एक और बच्चा रूस में है, जिसके बारे में चेन्नई में रूसी दूतावास को सूचित कर दिया गया है. नीना ने बताया कि वो 20 देशों की यात्रा कर चुकी हैं और जंगलों में रहना पसंद करती हैं. उन्होंने कहा, “हमारी गुफा घने जंगल में नहीं थी, और उसमें एक खिड़की जैसी जगह थी, जहां से समुद्र दिखता था. इससे बेहतर और क्या चाहिए?”

नीना के बेटियों ने पहली बार देखा अस्पताल
बेंगलुरु के एक अस्पताल के बाहर नीना ने कहा, “मेरी बेटियों ने पहली बार अस्पताल और डॉक्टर देखे. हम जंगल में खुश थे.” उनकी कहानी सुनकर लगता है कि वो प्रकृति के साथ एक अलग तरह की जिंदगी जी रही थीं. 

हम जंगल में खुश थे
नीना ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि वो प्रकृति के करीब रहना पसंद करती हैं. उन्होंने कहा, “मैं गोकर्ण आध्यात्मिकता के लिए नहीं आई, बल्कि प्रकृति से अच्छा स्वास्थ्य मिलता है.” नीना का कहना है कि वो अपनी बेटियों के साथ जंगल में खुश थीं. “मेरी बेटियां झरने में तैरती थीं, मिट्टी से कला बनाती थीं, और हम स्वादिष्ट खाना बनाते थे. ये उनके लिए एक अच्छा अनुभव था.”

गुफा में मिली रूसी महिला से जुड़े 5 सरल सवाल और जवाब
नीना कुटीना कौन हैं?
नीना एक 40 साल की रूसी महिला हैं, जो कर्नाटक के गोकर्ण में अपनी दो बेटियों के साथ एक गुफा में रह रही थीं.

नीना के बच्चों का पिता कौन है?
अधिकारियों के मुताबिक, बच्चों का पिता एक इजरायली बिजनेसमैन है, जो भारत में बिजनेस वीजा पर है.

नीना का वीजा कब खत्म हुआ?
पुलिस का कहना है कि नीना का वीजा 2017 में खत्म हुआ, लेकिन नीना का दावा है कि ये हाल ही में खत्म हुआ.

नीना को अब क्या होगा?
नीना को बेंगलुरु के डिटेंशन सेंटर में रखा गया है और उन्हें बच्चों के साथ डिपोर्ट करने की प्रक्रिया चल रही है.

नीना ने गोवा में बच्चे को जन्म देने का दावा क्यों किया?
नीना का कहना है कि उन्होंने गोवा की एक गुफा में अकेले अपनी एक बेटी को जन्म दिया, हालांकि पुलिस को इस पर संदेह है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;