एक बटन दबा और स्पेस में दुश्मन का सैटेलाइट खाक, दुनिया में बस 4 देशों के पास है ये ताकत
Advertisement
trendingNow12843212

एक बटन दबा और स्पेस में दुश्मन का सैटेलाइट खाक, दुनिया में बस 4 देशों के पास है ये ताकत

Anti Satellite Missile: आपने जमीन, आसमान, समंदर से दुनिया भर की तमाम सेनाओं का जंग करते हुए देखा होगा, कभी आपने सोचा कि ऐसी भी तकनीक विकसित की जा चुकी है जिससे अंतरिक्ष में दुश्मन देश की सैटेलाइट को निशाना बनाया जा सकता है. हालांकि ये तकनीक भारत सहित कुछ ही देशों के पास है.

एक बटन दबा और स्पेस में दुश्मन का सैटेलाइट खाक, दुनिया में बस 4 देशों के पास है ये ताकत

Anti Satellite Missile: आपने जमीन, आसमान, समंदर से दुनिया भर की तमाम सेनाओं का जंग करते हुए देखा होगा, आसमान में ड्रोन और मिसाइलों की आपस में युद्ध की कई कहानियों से आप रूबरू होंगे, लगभग सभी देश अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने पर फोकस कर रहा है. कभी आपने सोचा इन सब के अलावा क्या स्पेस ये भी युद्ध लड़ा जा सकता है? अगर युद्ध किया भी जाता होगा कि कैसे? बहुत सारे लोगों को इसके बारे में जानकारी होगी लेकिन कई लोग इससे अनजान होंगे, दुनिया भर में 4 ऐसे देश हैं जो अंतरिक्ष में दुश्मन देश की सैटेलाइट को निशाना बना सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

अमेरिका ने हासिल की सफलता
अगर हम इन चार देशों की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर अमेरिका का नाम आता है. अमेरिका के पास एंटी- सैटेलाइट मिसाइल तकनीक है. साल 1985 में अमेरिका ने एक प्रयोग करते हुए F-15 लड़ाकू विमान से एक मिसाइल दागकर अपनी ही सैटेलाइट को नष्ट कर दिया था. 

रूस ने भी दिखाई ताकत
इस लिस्ट में रूस का नाम दूसरे नंबर पर आता है. 2007 के बाद रूस ने कई गुप्त अंतरिक्ष मिशन और एंटी-सैटेलाइट परीक्षण किए हैं. इसे लेकर अमेरिका ने साल 2021 में आरोप भी लगाया और कहा कि उसने अपनी एंटी- सैटेलाइट मिसाइल से एक सैटेलाइट को नष्ट किया है जिसकी वजह से मलबे के टुकड़े अंतरिक्ष में काफी दूर तक फैल गए हैं. 

चीन भी उतरा आसमान में
अमेरिका, रूस के बाद चीन ने भी अंतरिक्ष में अपनी ताकत का प्रदर्शन करके दुनियाभर को हैरान कर दिया.  साल 2007 में चीन की एक एंटी-सैटेलाइट मिसाइल से सैटेलाइट को नष्ट कर दिया. हालांकि उसके परीक्षण ने दुनिया भर की चिंताओं को बढ़ा दिया था, इसकी वजह से अंतरिक्ष में मलबे फैल गए थे. 

भारत ने दिखाया दमखम
इस लिस्ट में अभी तक आखिरी और चौथा नाम भारत का है. 2019 में भारत ने ‘मिशन शक्ति’ के तहत एक लो-ऑर्बिट सैटेलाइट को एंटी-सैटेलाइट मिसाइल से सफलतापूर्वक नष्ट करते हुए दुनियाभर को अपनी ताकत का परिचय करवाया. भात लगातार अपनी स्पेस की ताकतों को बढ़ा रहा है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;