World crime news in hindi: ये खौफनाक वाकया सैन पेड्रो जाने वाली फ्लाइट में हवा में 30000 फिट की उंचाई पर तब सामने आया, जब 49 साल से संदिग्ध ने अचानक यात्रियों पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया.
Trending Photos
Man attempts to hijack plane: क्या हो अगर 30000 फिट उंचाई पर आसमान में कोई शख्स अचानक रामपुरी चाकू टाइप लंबा धारदार हथियार लहराकर प्लेन को हाईजैक करने की कोशिश करे? जाहिर तौर पर अफरातफरी का माहौल बन जाएगा. पैंसेजर्स डर जाएंगे. क्रू मेंबर्स या पैंसेजर्स में कोई भी हमलावर की जद में आया तो मजबूरी में पायलट विमान को हाईजैकर की बताई गई जगह पर लैंड करेगा. लेकिन इस केस में ऐसा नहीं हुआ. सात समंदर पार एक प्लेन हाईजैक होते-होते उस वक्त बच गया जब चाकू से लैस शख्स ने बेलीज में एक यात्री विमान को हाईजैक करने की कोशिश की और मौके पर ही उसे ढेर कर दिया गया.
इस चौंकाने वाले मामले में इस अमेरिकी शख्स ने चाकू निकाला और लोगों को अचानक घोपना शुरू कर दिया. हमले में 3 पैंसेजर्स घायल हो गए. उसी समय प्लेन में सवार एक शख्स के पास माउजर था, उसने हालात खराब होते देखा तो सबकी जान बचाने के लिए अपनी गन निकाली और हमलावर को फौरन गोली से उड़ा दिया.
यह घटना सैन पेड्रो जाने वाली एक फ्लाइट में हवा में हुई, जब 49 वर्षीय संदिग्ध ने यात्रियों पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. बेलीज के पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स के अनुसार, हमलावर की पहचान बाद में अमेरिकी नागरिक अकिनीला सावा टेलर के रूप में हुई.
(सांकेतिक तस्वीर इनपुट: lexica.art)
इस हादसे में तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए, जबकि एक यात्री की हालत गंभीर है, जिसे पीठ और फेफड़ों में चाकू लगा है. बेलीज के पुलिस आयुक्त चेस्टर विलियम्स ने कहा कि वो घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं. बेलीज में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ल्यूक मार्टिन ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. जांच में मदद के लिए अधिकारियों ने अब अमेरिकी दूतावास से संपर्क साधा तो आरोपी की कुंडली खुलकर सामने आ गई.
आरोपी पूर्व सैनिक
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर विलियम्स ने उस यात्री की प्रशंसा की जिसने मामले में हस्तक्षेप करते हुए टेलर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस कमिश्नर ने उसे 'द रियल हीरो' करार दिया है. हालांकि अधिकारियों ने बताया है अभी तक की जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि टेलर विमान में चाकू कैसे लेकर आखिर कैसे घुसा था.
अमेरिकी नागरिक और पूर्व सैनिक अकिनीला सावा टेलर ने 17 अप्रैल 2025 को बेलीज में ट्रॉपिक एयर के एक छोटे विमान को हाईजैक करने की कोशिश की थी. वह छोटा पैसेजर विमान कोरोजल से सैन पेड्रो जा रहा था. आखिर में विमान को पुलिस हेलीकॉप्टर की निगरानी में लेडीविले में सुरक्षित लैंड करा लिया गया.