एथनिक हो या वेस्टर्न हर आउटफिट्स को खास बना देंगे ये ईयररिंग डिजाइन्स, मोहल्ले की आंटियां भी करेंगी तारीफ!
Advertisement
trendingNow12829409

एथनिक हो या वेस्टर्न हर आउटफिट्स को खास बना देंगे ये ईयररिंग डिजाइन्स, मोहल्ले की आंटियां भी करेंगी तारीफ!

Earring Designs: आजकल लड़कियों को हर आउटफिट्स के साथ मैचिंग के ईयाररिंग पहनना काफी ज्यादा पसंद होता हैं. आज आपको बताते हैं एथनिक और वेस्टर्न आउटफिट्स के लिए खास ईयररिंग डिजाइन्स. 

एथनिक हो या वेस्टर्न हर आउटफिट्स को खास बना देंगे ये ईयररिंग डिजाइन्स, मोहल्ले की आंटियां भी करेंगी तारीफ!

Earring Designs:  हर आउट्फिट्स के साथ में महिलाओं को मैचिंग के ईयाररिंग पहनने का काफी ज्यादा शौक होता है, जिस वजह से एक से बढ़कर एक कलेक्शन होते है. शादी हो, त्योहार या हो कोई फंक्शन एथनिक वियर के साथ झुमके काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं. ईयररिंग को पहनने से आपके लुक में चार-चांद लग जाते हैं और चेहरे का नूर अलग सा लगने लगता है. आपको रॉयल और ग्रेसफुल लुक देने के लिए आजकल बाजारों में हर आउटफिट के साथ-साथ अलग-अलग तरह के ईयररिंग आते हैं. अगर आप भी एथनिक हो या वेस्टर्न हर आउटफिट्स को खास बनाना चाहते हैं, तो कुछ ईयररिंग का कलेक्शन अपने पास रख सकते हैं. 
 

1. पोल्की ईयरिंग्स 

पोल्की ईयरिंग्स एथनिक हो या वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ खूब अच्छा लगेगा और आपके लुक को भी खूबसूरत बना देगा. आपको बता दें लोगों के बीच में डिमांड हमेशा हाई रहती है.
 

2. टेंपल ईयरिंग्स 

अगर आप अपने लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो टेंपल ईयरिंग्स को आपको जरूर पहनना चाहिए. इंडियन आउटफिट्स के साथ में ये अलग ही लुक देगा.
 

3. अफगानी झुमके  

अफगानी झुमके को आप एथनिक के साथ पहन सकते हैं. आप लंबे वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ में भी इस तरह के झुमको को पहनकर अपने लुक को और ज्यादा खास बना सकते हैं.
 

4. हूप ईयरिंग्स 

हूप ईयरिंग्स आजकल लड़कियों को खूब पसंद आ रहे हैं. एथनिक हो या वेस्टर्न हर आउटफिट्स के साथ में ये आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देगा. आप हल्के और ट्रेंडी लुक के लिए भी इसे पहन सकती हैं.
 

5. पर्ल इयररिंग्स 

अपने लुक में और ज्यादा चार-चांद लगाने के लिए पर्ल इयररिंग्स को भी पहन सकती हैं. अगर आप इसको पहनती हैं, तो आपका लुक गजब का निखारकर आएगा. आप रोजाना भी इसको अपने आउटफिट्स के साथ में पहन सकते हैं. 

Trending news

;