Ethnic Outfits For Tall Girls: लंबी लड़कियां अपनी पर्सनेलिटी को ज्यादा निखारने के लिए कुछ लेटेस्ट एथनिक आउटफिट को चुन सकती हैं, जिससे हर कोई उनकी वाह-वाही करें.
Trending Photos
Ethnic Outfits For Tall Girls: जिन लड़कियों की हाइट काफी ज्यादा लंबी होती है उनकी पर्सनेलिटी एक अलग ही नजर आती है. उन पर हर तरह के कपड़े काफी ज्यादा जचते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि लंबी लड़कियों को ये समझ में नहीं आता है कि एथनिक आउटफिट उन पर अच्छे लगेंगे, ऐसे में आपको सोच-समझकर कपड़ों का चुनाव करना चाहिए. आपको अपने फैशन सेंस का काफी ज्यादा ध्यान रखना चाहिए, वरना आपका लुक पूरी तरह से खराब हो सकता है. शादी-ब्याह तीज-त्योहारों पर आपके वॉर्डरोब में खास तरह के आउटफिट्स जरूर होनी चाहिए. अगर आपकी हाइट काफी ज्यादा बड़ी है और पर्सनेलिटी को और ज्यादा यूनिक बनाना चाहते हैं, तो कुछ लेटेस्ट एथनिक आउटफिट को तैयार कर सकते हैं.
1. अम्ब्रेला कट सूट
लंबी लड़कियों की पर्सनेलिटी पर चार-चांद लगाने के लिए आप अम्ब्रेला कट सूट को जरूर अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं. शादी और त्योहारों के मौके पर इस तरह का सूट आपके लुक को और ज्यादा निखारने में काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है. संगीत, मेंहदी के अलावा आप इसको दूसरे फेस्टिवल्स में भी कैरी कर सकते हैं. कंफर्ट के साथ-साथ ये एक नया लुक भी देगा.
2. लॉन्ग सूट के साथ दुपट्टा
लॉन्ग सूट के साथ दुपट्टा पहनकर आप बेहद ही खूबसूरत नजर आ सकती है. इसको आप अपने हिसाब से अलग-अलग फेस्टिवल्स के लिए खुद भी घर पर आइडियाज के साथ बना सकती है.
3. साटन साड़ी
लंबी लड़कियों पर साड़ी बेहद की कमाल की नजर आती है. जब आप बाहर निकलेंगी तो हर कोई आपको पीछे मुड़-मुड़कर देखेगा और आपकी जमकर तारीफ भी करेगा. आप इस साड़ी के साथ में एक मेसी बन बनाकर अपने लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं.
4. नेट साड़ी
अगर आप नेट साड़ी पहनती हैं, तो आपका लुक और ज्यादा खूबसूरत लगेगा और आप बालों को खुला रख सकती हैं आप चाहे तो माथे पर छोटी सी बिंदी भी लगा सकते हैं.
5. रॉयल लहंगा
अगर आप शादी में जानें के लिए कुछ एथनिक पहनना चाहती हैं, तो रॉयल लहंगा आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसे आप चाहे तो अपने हिसाब से स्टाइलिश भी बना सकती है. लंबी लड़कियों पर ज्यादा अच्छा लगेगा.