Latest Heel Designs: ऑफिस जाने वाली महिलाएं हो या कॉलेज जाने वाली लड़कियां आज आपको कुछ लेटेस्ट हील डिजाइन दिखाते हैं, जो आपके लुक को चार-चांद लगा देगी.
Trending Photos
Latest Heel Designs: प्रोफेशनल महिलाओं को अपने आउटफिट के साथ-साथ फुटवियर का भी खास ध्यान रखना चाहिए. आपको हमेशा सिर्फ कम्फर्ट वाली चीजों को ही पहनना चाहिए, जिससे आपको दिक्कतों का सामना करना कम पड़े. ऑफिस जाने वाली महिलाएं हो या कॉलेज जाने वाली लड़कियां हर किसी को फुटवियर की टेंशन काफी ज्यादा होने लगती है समझ में ही नहीं आता है कि किस आउटफिट के साथ में कौन से फुटवियर अच्छे लगेंगे. कई लोग बिना कम्फर्ट की चीजों को पहन लेते हैं, जिस वजह से सारा समय परेशान रहते हैं. अगर आप भी कोई ऐसी हील को लेने की सोच रहे हैं, जो आपको स्टाइलिश लुक दें, तो आइए आपको कुछ लेटेस्ट हील डिजाइन दिखाते हैं.
1. ब्लॉक हील
ब्लॉक हील ऑफिस जाने वाली महिलाएं हों या कॉलेज जाने वाली लड़कियां हर कोई इसको पहन सकता है. पहनने के बाद ये आपके लुक को और ज्यादा क्लासी बना देती है.
2. किटेन हील
अगर आप हर आउटफिट में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो किटेन हील को पहन सकती है. पतली सी डेढ़ से तीन इंच की इसकी लंबाई होती है, जिसको पहनकर आपको काफी ज्यादा अच्छा लगेगा.
3. पेंसिल हील
अगर आप अपने लुक को क्लासी दिखाना चाहते हैं, तो पेंसिल हील का चुनाव कर सकते हैं ये आपके लुक को खूबसूरत बना देगा. एक बार पहनकर आपको अच्छा फील होगा.
4. वेजेस
अगर आप हील वाली सैंडल नहीं पहनना चाहती हैं, तो वेजेस आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगी. इसका सोल मोटा होता है और कम हील होती है, जिस वजह से आपके लिए आरामदायक हो सकती है. इसको आप रोजाना भी कहीं पर भी पहनकर जा सकते हैं.
5. कट आउट हील्स
कट आउट हील्स को लड़कियां काफी ज्यादा पसंद करती है और कट आउट हील्स आपके लिए बेस्ट होती है. आप इसको ऑफिस या कॉलेज के लिए आसानी से पहन सकते हैं.