एयर कूलर न बन जाए मच्छरों का आशियाना, इसे डेंगू-मलेरिया का जरिया बनने से कैसे रोकें?
Advertisement
trendingNow12773652

एयर कूलर न बन जाए मच्छरों का आशियाना, इसे डेंगू-मलेरिया का जरिया बनने से कैसे रोकें?

गर्मी आते ही प्रशासन की तरफ से सलाह मिलनी शुरू हो जाती है कि कूलर की रेगुलर सफाई करें, नहीं तो ये मच्छरों के लिए ब्रीडिंग गाउंड बन जाएगा. इससे डेंगू और मलेरिया फैल सकता है. 

एयर कूलर न बन जाए मच्छरों का आशियाना, इसे डेंगू-मलेरिया का जरिया बनने से कैसे रोकें?

Air Cooler Cleaning Tips: गर्मी के मौसम में एयर कूलर घर-घर की जरूरत बन जाते हैं. तपती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए ये बेहद कारगर हैं। लेकिन, जहां एयर कूलर हमें ठंडक पहुंचाते हैं, वहीं अगर इनकी सही ढंग से देखभाल न की जाए तो ये मच्छरों के ब्रीडिंग ग्राउंड में भी बदल सकते हैं. और हम सभी जानते हैं कि मच्छर अपने साथ डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियां लेकर आते हैं. इसलिए ये बेहद जरूरी है कि हम अपने एयर कूलरों को मच्छरों का आशियाना बनने से रोकें.

कूलर में न पनपने से मच्छर
एयर कूलर में जमा पानी मच्छरों, खासकर एडीस एजिप्ती मच्छर (जो डेंगू फैलाता है) और फीमेल एनोफिलीज मच्छर (जो मलेरिया फैलाता है) के लिए एक आइडियल ब्रीडिंग ग्राउंड प्रोवाइड करता है. रुके हुए पानी में ये मच्छर अंडे देते हैं, और कुछ ही दिनों में ये अंडे लार्वा और फिर एडल्ट मच्छर में डेवलप हो जाते हैं. एक बार जब ये मच्छर हमारे घरों में फैल जाते हैं, तो ये हमें और हमारे परिवार को काट सकते हैं, जिससे इन खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.

कूलर को मच्छरों का घर बनने से कैसे रोकें?

1. रेगुलरली पानी चेंज करें
ये सबसे जरूरी कदम है. अपने कूलर के टैंक में पानी को कम से कम हर 2-3 दिन में एक बार पूरी तरह से खाली करें और उसे ताजे पानी से भरें. अगर आप पानी को लंबे समय तक जमा रहने देते हैं, तो मच्छरों को अंडे देने का पूरा वक्त मिल जाता है.

2. टैंक को साफ करें
पानी बदलने के बाद, कूलर के टैंक को अंदर से अच्छी तरह साफ करें. किसी भी काई या गंदगी को हटाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें जो मच्छरों के लार्वा के लिए भोजन का सोर्स बन सकता है. आप टैंक को डिसइंफेक्ट करने के लिए थोड़े से ब्लीच या फिनाइल का यूज भी कर सकते हैं, लेकिन बाद में इसे अच्छी तरह से जरूर धोएं.

3. कूलर को सुखाएं
अगर आप कुछ वक्त के लिए कूलर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उसके टैंक को पूरी तरह से खाली कर दें और उसे सूखने दें. सूखा टैंक मच्छरों को अंडे देने से रोकेगा.

4. कूलर स्टैंड को साफ रखें
कूलर के नीचे या आसपास कोई पानी जमा न होने दें. कूलर स्टैंड को भी नियमित रूप से साफ करते रहें.

5. कूलर में मच्छर भगाने वाले उपाय
आप कूलर के पानी में मच्छर भगाने वाली कुछ गोलियां या तरल पदार्थ डाल सकते हैं जो खास तौर से रुके हुए पानी में मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए डिजाइन किए गए हैं. हालांकि, इनका इस्तेमाल करते वक्त मैन्युफैक्चरर के इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करना जरूरी है.

6. पानी के आउटलेट को चेक करें
एनश्योर करें कि कूलर से पानी की निकासी ठीक से हो रहा है और कहीं भी पानी जमा नहीं हो रहा है.

7. कूलर के पैड को साफ करें
कूलर की खस या हनीकॉम्ब पैड में भी पानी जमा हो सकता है. इन्हें भी नियमित रूप से साफ करें या जरूरत पड़ने पर बदल दें.

Trending news

;