बोरिंग साड़ी को भी स्टाइलिश बना देंगे ब्लाउज के ये क्लासी बैक डिजाइन, हर कोई पूछेगा- कहां से सिलवाया?
Advertisement
trendingNow12829501

बोरिंग साड़ी को भी स्टाइलिश बना देंगे ब्लाउज के ये क्लासी बैक डिजाइन, हर कोई पूछेगा- कहां से सिलवाया?

Blouse Back Designs: अगर आप अपनी सिंपल सी साड़ी को काफी ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहते हैं, तो कुछ ब्लाउज के क्लासी बैक डिजाइन को सिलवा सकते हैं.

 

बोरिंग साड़ी को भी स्टाइलिश बना देंगे ब्लाउज के ये क्लासी बैक डिजाइन, हर कोई पूछेगा- कहां से सिलवाया?

Blouse Back Designs: महिलाओं को साड़ी पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है. फैंसी दिखने के साथ सोबर भी नजर आती हैं. कई तरह-तरह के डिजाइन वाली साड़ियां बाजारों में काफी ज्यादा आती हैं.  साड़ी में सबसे जरूरी ब्लाउज होता है, जिसे क्लासी रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है वरना साड़ी का सारा लुक खराब हो जाता है. ब्लाउज में काफी सारी चीजें ऐसी होती हैं, जो  लुक को इंहेंस करती हैं नेकलाइन और बैक डिजाइन काफी ज्यादा जरूरी होता है इसलिए आपको सिलवाते समय इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. यंग जनरेशन की लड़कियों को आजकल यूनिक तरह के डिजाइन को बनवाना काफी ज्यादा पसंद होता है. अगर आपकी भी साड़ी काफी ज्यादा बोरिंग है और उसको स्टाइलिश बनाना चाहते है, तो चलिए आपको बताते हैं ब्लाउज के कुछ क्लासी बैक डिजाइन के बारे में.

1. बो डिजाइन 

यंग जनरेशन की लड़कियों को आजकल साड़ी के बो बैक डिजाइन काफी ज्यादा पसंद आते हैं. ये डिजाइन आपकी बोरिंग सी साड़ी को काफी ज्यादा स्टाइलिश बनाने में मददगार है.

2. टेम्पल कटिंग डिजाइन 

अगर आप कुछ यूनिक और खास डिजाइन को खोज रहे हैं, तो टेम्पल कटिंग के साथ आप डोरी डिजाइन ब्लाउज को बनाकर खूबसूरती पर चार-चांद लगा सकते हैं.

3. ओवल शेप ब्लाउज डिजाइन 

ओवल शेप ब्लाउज डिजाइन आजकल लड़कियों को खूब पसंद आता है. आप अपने टेलर से इस तरह का डिजाइन बना सकते हैं. इसके साथ में आप  लटकन और पफ्ड स्लीव्स बना सकते हैं.

4. यूनीक डोरी डिजाइन ब्लाउज 

आप बैक पर अलग-अलग तरह की डोरी को लगाकर भी ब्लाउज को एक यूनिक डिजाइन दे सकते हैं. अगर आपकी बेहद ही सिंपल साड़ी हैं, तो ये काफी ज्यादा बेस्ट रहेगा.

5. स्वीट हार्ट बैक डिजाइन 

सिंपल सी साड़ी में अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो स्वीट हार्ट बैक डिजाइन को आप बनवाकर अपने लुक को और ज्यादा क्लासी बना सकते हैं.

Trending news

;