Stylish Kurti Design Ideas: अगर आप एक वर्किंग वुमन हैं और कुछ स्टाइलिश कुर्ती को खोज रही हैं, तो आज आपको कुछ ट्रेंडी कुर्ती दिखाते हैं, जो आपके लुक को और ज्यादा निखार देगी.
Trending Photos
Stylish Kurti Design Ideas: वर्किंग वुमन को अपने आप को स्टाइलिश बनाकर रखना काफी ज्यादा जरूरी होता है. लड़कियों के लिए ज्यादा दिक्कत कपड़ों को चूज करने में होती है समझ ही नहीं आता है क्या पहनें और किस चीज को पहनकर ज्यादा स्टाइलिश दिख सकते हैं. एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट सभी को समझने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है. सबसे ज्यादा परेशानी एथनिक में आती है, इसमें आपको कई तरह-तरह के अलग-अलग डिजाइन देखने को मिल जाएंगे, जिससे आपको समझ ही नहीं आती है की क्या डिजाइन बेस्ट रहेगा.
अगर आप ऑफिस में जानें वाली कुर्ती की तलाश में हैं और समझ नहीं आ रहा है, कि कौन सी कुर्ती आपको पहननी चाहिए या अगर आप कुर्ती को बनवा रहे हैं, तो कैसे डिजाइन और उस पर डालने चाहिए. आज आपको कुछ डिजाइन दिखाते हैं, जिसको आप ऑफिस के साथ-साथ और भी कई जगहों पर पहनकर जा सकते हैं, इन डिजाइन को देखकर लोग पलट पलटकर देखने पर मजबूर हो जाएंगे.
1. लांग ए लाइन कुर्ती
ऑफिस के लिए आप डेली वियर इस लांग ए लाइन कुर्ती को पहन सकती है. ये दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश होती है. नेकलाइन को अपने हिसाब से यूनिक बनाकर इस कुर्ती में चार-चांद लगा सकती है. इसको पहनने के बाद आपका पूरा लुक चेंज हो जाए और आप बेहद ही खूबसूकत नजर आएंगी.
2. जैकेट स्टाइल कुर्ती
अगर आप ऑफिस में एक स्मार्ट लुक चाहती हैं, तो जैकेट स्टाइल कुर्ती को पहन सकती हैं. आप चाहे तो इसको पलाजो के साथ पहन सकती हैं. ऑफिस में जाते ही हर कोई आपकी तारीफों के पुल बांध देगा. ये दिखने में बेहद ही क्लासी नजर आती है.
3. चौड़े बॉर्डर वाली डिजाइन कुर्ती
चौड़े बॉर्डर वाली डिजाइन कुर्ती को आप अपने हिसाब से बनवाकर अपने लुक पर चार-चांद लगा सकती हैं. आपको बता दें इसको आप चाहे तो पुरानी साड़ी से भी बना सकती हैं. खुद डिजाइन स्टिच करवाकर पहन सकती है. हर कोई आपसे पूछेगा की कहां से ली है.
4. सिंपल साइड स्लिट कुर्ती
सिंपल साइड स्लिट कुर्ती आजकल लड़कियों को खूब पसंद आती है. इसके सारे ही डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंडी होते हैं. ऑफिस में पहनने के लिए ये एकदम बेस्ट रहते हैं. आप इसको पहनकर बालों को खोलकर और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाकर लुक में और ज्यादा चार-चांद लगा सकती हैं.
5. मल्टी कलर कुर्ती
ऑफिस में पहनने के लिए आप मल्टी कलर कुर्ती का भी चुनाव कर सकती हैं इसको पहनने के बाद आपके आस-पड़ोस के लोग भी तारीफ करते नहीं थक पाएंगे.