fashion tips: अगर आप भी अपनी पुरानी साड़ी फेंक देते हैं, तो इस गलती को करने से पहले जान लें इससे आप कैसे रॉयल लुक वाला एथनिक गाउन बना सकते हैं.
Trending Photos
Fashion tips: अलमारी में कई सारी साड़ियों का भंडार होता है, जो बेकार हो जाती हैं या पुरानी हो जाती है कई बार हम उसको फेंक देते हैं. आप बेकार समझने की जगह इससे एक खास आउटफिट तैयार कर सकते हैं आप पुरानी साड़ी से एक खूबसूरत सा गाउन बना सकते हैं. शादी या खास मौके पर पहनने के लिए आप किसे घर पर ही बनाकर तैयार कर सकते हैं. अगर आप इसी तरह से पुरानी साड़ियों को बिना फेंके गाउन तैयार करते हैं, तो कपड़े पर खर्च आपको ज्यादा नहीं करना पड़ेगा. आज आपको बताते हैं कैसे आप इसे घर पर तैयार कर सकते हैं.
कैसे तैयार करें पुरानी साड़ी से गाउन?
आपको एक साड़ी लेनी है. बनारसी, सिल्क या कांजीवरम साड़ी का चुनाव अच्छा रहेगा. आप इस गाउन को अपने हिसाब से तैयार कर सकते है. पल्लू और बॉर्डर को अलग करें और गाउन के लिए अलग-अलग हिस्सों को काट लें. आप साड़ी के घेरे को कमर पर बेल्ट या गाउन के घेर और स्लीव्स पर लगा सकते हैं. इस साड़ी से आप स्कर्ट को चॉक से मापकर कट कर लें और कच्ची सिलाई को कर लें. अब इसे सारे जोड़ों को अच्छे से देख लें और गाउन को फिनिशिंग के साथ सिलवा लें. अगर आप सिलाई में कुशल हैं, तो खुद भी बनाकर आसानी से तैयार कर सकते हैं.
अगर आप इस गाउन को एक रॉयल लुक देना चाहते हैं, तो गोटा वर्क जोड़कर इसको जरूर बनवाएं. आपका गाउन बनकर तैयार है. गाउन के साथ में आप चोकर नेकलेस, झुमके को पहन सकते हैं. मल्टी लेयर मोती या कुंदन ज्वेलरी का भी आप चुनाव कर सकते हैं. इस गाउन के साथ में आप बालों में गजरा लगा सकती हैं. हर कोई आपकी जमकर तारीफ करेगा. लो बन या ब्रेडेड बन बनाकर भी आप अपने पूरे लुक को स्टाइलिश भी बना सकते हैं