रवीना टंडन हाल ही में बेटी राशा के साथ नजर आई हैं. इस दौरान रवीना के लुक ने बेटी के लुक को मात दे दी है. आइए देखते हैं रवीना और राशा का ग्लैमरस लुक.
Trending Photos
रवीना टंडन बी टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. रवीना आज भी फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं है. रवीना आज भी यंग एक्ट्रेसेस को फैशन सेंस में टक्कर देती हैं. रवीना की बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुकी हैं. राशा का फैशन सेंस कमाल का है. हाल ही में रवीना बेटी के साथ नजर आईं इस दौरान रवीना के फैशन सेंस बेटी के लुक पर भारी पड़ गया.
पेरिस फैशन वीक
रवीना और राशा हाल ही में पेरिस फैशन वीक में लग्जरी हैंडबैग ब्रांड के कलेक्शन लॉन्च के दौरान नजर आए थे. रवीना के अंदाज ने सबका दिल जीत लिया. 19 साल की बेटी के साथ रवीना का स्टाइलिश अंदाज बेहद कमाल का था.
ब्लैक ड्रेस में दिखीं स्टाइलिश
रवीना के लुक की बात करें तो रवीना ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. ब्लैक कलर की स्कर्ट के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लैक कलर का टॉप और जैकेट कैरी किया हुआ है. फुल स्लीव टॉप और बॉडी फिटेड स्कर्ट उनके लुक को काफी स्टाइलिश टच दे रहा है. गोल्डन वर्क ब्लेजर उनके लुक को क्लासी बना रहा है.
लाइट मेकअप
रवीना ने ना केवल आउटफिट बल्कि मेकअप और ज्वेलरी का भी खास ध्यान दिया है. एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ लाइट मेकअप कैरी किया हुआ. लाइट ब्राउन लिपस्टिक और ड्रॉप ईयररिंग्स में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही हैं.
राशा का लुक
राशा के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक और ऑफ व्हाइट कलर का आउटफिट कैरी किया हुआ है. ब्लैक कॉरसेट के साथ मिनी स्कर्ट राशा के लुक को स्टाइलिश टच दे रहा है. राशा ने स्कर्ट के साथ मैचिंग ब्लेजर कैरी किया है. राशा भी इस आउटफिट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.